दिल्ली परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन, 15 साल पुराने डीजल के वाहन घरों से होंगे जब्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 9, 2018 09:10 AM2018-10-09T09:10:32+5:302018-10-09T09:21:10+5:30

15 Years Old Diesel Vehicle Scrapped by Delhi Transport: परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले ही 15 साल पुरानी दो लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों को डी-रजिस्टर्ड किया है। जिसके बाद ही वाहन मालिकों के पता समेत सारी लिस्ट जारी तैयारी कर ली गई है।

15 years delhi old diesel vehicle scrapped by delhi transport | दिल्ली परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन, 15 साल पुराने डीजल के वाहन घरों से होंगे जब्त

15 Years Old Diesel Vehicle Scrapped by Delhi Transport

दिल्ली परिवहन विभाग ने एक अभियान सोमवार को शुरू किया है। खबर के अनुसार दिल्ली परिवहन अब खुद घरों में जाकर उन गाड़ियों को जब्त करेगा जिनसे प्रदूषण बढ़ रहा है। यानि की जिनके पास भी डीजल की कारें हैं उनको विभाग घरों में जाकर जब्त करेगा। 

आजतक की खबर के अनुसार जिनकी कार को जब्त करा जाएगा उन लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। वहीं, परिवहन विभाग एमसीडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से सभी 15 साल से पुराने डीजल के वाहनों को जब्त करेगा।

 परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले ही 15 साल पुरानी दो लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों को डी-रजिस्टर्ड किया है। जिसके बाद ही वाहन मालिकों के पता समेत सारी लिस्ट जारी तैयारी कर ली गई है।  खबर के अनुसार इस संबंध में परिवहन विभाग ने ज्वाइंट एक्शन के लिए एमसीडी को भी पत्र लिख दिया है। 

इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले बड़ी और प्रसिद्ध कॉलोनियों से की जाएगी। बड़ी कॉलोनियों के बाद  परिवहन विभाग, एमसीडी और दिल्ली ट्रैफ‍िक पुसिल कॉलोनियों के आसपास फुटपाथ का मुआयना भी करेंगी और  फुटपाथ के साथ रोड की चेक‍िंग भी की जाएगी।

 इस दौरान जो भी वाहन 15 साल के पुराने डीजल के मिलेंगे उनको जब्त कर लिया जाएगा। इस अभियान के तहत जब्त की जाने वाली गाड़‍ियों को वापस नहीं लौटाया जाएगा। गौरबतल है कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की खातिर इस अभ‍ियान को चलाया जा रहा है।

English summary :
Delhi Transportation Department has started a campaign on Monday. According to the campaign, Delhi transport will now go to the homes and seize those vehicles which are increasing pollution. That is, those who have diesel cars will be seized by them in the department homes.


Web Title: 15 years delhi old diesel vehicle scrapped by delhi transport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे