चुनाव आते ही तेजी से सस्ते हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 13, 2018 08:33 AM2018-11-13T08:33:25+5:302018-11-13T08:33:43+5:30

Petrol & Diesel Price Todays(13 Nov) Latest Updates in hindi: दिल्ली में मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल 13 पैसे सस्ता किया। अब दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये प्रति लीटर रह गई है। इसी तरह डीजल के दामों में 12 पैसे कटौती हुई। इसके बाद डीजल के भाव 72.19 प्रति लीटर हो गए।

13 november petrol diesel rate updates in hindi | चुनाव आते ही तेजी से सस्ते हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के रेट

फाइल फोटो

पांच राज्यों में चुनावों करीब आते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मंगलवार को फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। ऐसा आज लगातार करीब 10वें दिन कीमतों में कमी की गई है।

दिल्ली में मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल 13 पैसे सस्ता किया। अब दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये प्रति लीटर रह गई है। इसी तरह डीजल के दामों में 12 पैसे कटौती हुई। इसके बाद डीजल के भाव 72.19 प्रति लीटर हो गए।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मुंबई में भी ठीक दिल्ली की तरह ही पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 की गिरावट आई है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 82.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर रहे गए  हैं।


ओएनजीसी के 149 तेल एवं गैस क्षेत्र निजी कंपनियों को बेचने पर विचार

सरकार तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के 149 लघु और सीमान्त तेल एवं गैस क्षेत्रों को निजी और विदेशी कंपनियों को बेचने पर विचार कर रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार चाहती है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सिर्फ बड़े क्षेत्रों पर ही ध्यान केंद्रित करे।

सूत्रों ने कहा कि खोजे गए छोटे क्षेत्रों (डीएसएफ) के बोली दौर को कुछ विस्तार दिया जा सकता है। इसमें ओएनजीसी के खोजे गए और उत्पादक क्षेत्रों की नीलामी सरकार को अधिकतम उत्पादन हिस्से की पेशकश करने वाली कंपनियों को की जा सकती है। 

यह पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा ओएनजीसी के कुछ क्षेत्रों को निजी और विदेशी कंपनियों को देने का दूसरा प्रयास है। पिछले साल अक्तूबर में हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनियों के 15 ऐसे क्षेत्रों की पहचान की थी जिन्हें निजी कंपनियों को दिया जा सकता है। इनमें क्षेत्रों में कच्चे तेल का सामूहिक भंडार 79.12 करोड़ टन और गैस का 333.46 अरब घनमीटर का भंडार था। 

सरकार का मानना है कि इससे तेल और गैस का उत्खनन सुधारा जा सकेगा। हालांकि, ओएनजीसी ने ही इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि उसे ही सरकार की योजना के अनुरूप उन्हीं शर्तों पर कुछ परिचालन आउटसोर्स करने की अनुमति दी जाए। 

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्तूबर को घरेलू तेल एवं गैस कंपनियों के उत्पादन की समीक्षा की थी और साथ ही 2022 तक तेल आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत तक कम करने के लिए रूपरेखा पर विचार विमर्श किया था। 

इस बैठक में मंत्रालय ने अपने प्रस्तुतीकरण में कहा था कि ओएनजीसी का 95 प्रतिशत उत्पादन 60 बड़े क्षेत्रों से आता है और 149 छोटे क्षेत्रों का योगदान मात्र पांच प्रतिशत है। 

बैठक में यह सुझाव दिया गया कि इन छोटे क्षेत्रों को निजी और विदेशी कंपनियों को दिया जा सकता है। ओएनजीसी को सिर्फ बड़े क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त की अगुवाई में एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो इस मुद्दे पर अपना प्रस्ताव देगी। 

ओएनजीसी हालांकि, इस योजना का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि सरकार डीएसएफ में निजी और विदेशी कंपनियों को जो शर्तें रख रही है, उसे भी उन्हीं शर्तों पर इसकी अनुमति होनी चाहिए। डीएसएफ के पहले दौर में सरकार ने निजी कंपनियों को 34 क्षेत्र दिए थे। उन्हें इन क्षेत्रों से उत्पादित तेल एवं गैस की कीमत और विपणन के मामले में पूरी आजादी दी गई है। फिलहाल डीएसएफ के दूसरे दौर के तहत 25 क्षेत्रों के लिए बोलियों की प्रक्रिया चल रही है। 

डीएसएफ के तहत जिन क्षेत्रों की पेशकश की गई है उन्हें ओएनजीसी और आयल इंडिया लिमिटेड से लिया गया है उसे इस सोच के साथ लिया गया है कि ये क्षेत्र बिना तेल शोधन के बेकार पड़े हैं। लेकिन मौजूदा प्रस्ताव में सरकार ने खोज किये हुये और उत्पादन कर रहे क्षेत्रों को लेने की योजना बनाई है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

English summary :
Petrol & Diesel Price Todays(13 Nov) Latest Updates in hindi: On Tuesday, oil companies cut 13 paise on petrol. Now the price of petrol in Delhi is Rs 77.43 per liter. Similarly, diesel prices were cut by 12 paise. After this, diesel prices went up by 72.19 per liter.


Web Title: 13 november petrol diesel rate updates in hindi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे