100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट अब होंगे चलन से बाहर, तैयारी में जुटा आरबीआई!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2021 02:18 PM2021-01-22T14:18:16+5:302021-01-25T15:19:42+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब पुराने नोटों को वापस लेने की योजना बना रहा है। इसके अंतर्गत 100, 10 और 5 रुपये के पुराने सीरीज के नोट हैं...

100, Rs 10 and Rs 5 will eventually go out of circulation | 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट अब होंगे चलन से बाहर, तैयारी में जुटा आरबीआई!

आरसीबी ने पुराने नोटों की सीरीज पर बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।

Highlightsआरबीआई उठाने जा रहा बड़ा कदम।100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की योजना।अगले 2-3 महीनों में इन नोंटों को लिया जा सकता है वापस।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने शुक्रवार को कहा कि सेंट्रल बैंक मार्च या अप्रैल तक 100, 10 और 5 रुपये के नोटों की पुरानी सीरीज को वापस लेने की योजना बना रहा है।

100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट होंगे चलन से बाहर

बी महेश ने कहा कि 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने करेंसी नोट अंततः चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की योजना है।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने यह बयान नेत्रावती हॉल में डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (DLSC) और जिला स्तरीय मुद्रा प्रबंधन समिति (DLMC) की बैठक में दिया।

10 रुपये के सिक्के को लेकर लोगों के बीच कई गलतफहमियां हैं, जो आरबीआई के लिए सिरदर्द बन चुकी है।
10 रुपये के सिक्के को लेकर लोगों के बीच कई गलतफहमियां हैं, जो आरबीआई के लिए सिरदर्द बन चुकी है।

आरबीआई के लिए परेशानी बने 10 रुपये के सिक्के

बी महेश ने बताया कि 10 रुपये के सिक्के की शुरुआत के 15 साल बाद भी ट्रेडर्स और बिजनेसमैन ने इन सिक्कों को स्वीकार नहीं किया है, जो बैंकों और आरबीआई के लिए समस्या बन गई है।

उन्होंने कहा, "बैंकों द्वारा लोगों को सिक्के की वैधता के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से अवगत कराना चाहिए। इसके साथ ही बैंक को जनता के बीच 10 रुपये के सिक्के को आगे बढ़ाने के तरीके खोजने चाहिए।"

आरबीआई ने 2019 में जारी किए थे 100 के नए नोट

2019 में आरबीआई ने 100 रुपये के नए नोट लैवेंडर रंग में जारी किए थे, जिस पर गुजरात राज्य के पाटण में सरस्वती नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध बावड़ी रानी की वाव का चित्र छपा है।

आरबीआई ने 100 रुपये के इन नोट को कुछ साल पहले जारी किया था।
आरबीआई ने 100 रुपये के इन नोट को कुछ साल पहले जारी किया था।

केंद्रीय बैंक ने नए 100 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा करते हुए कहा, "पहले जारी किए गए सभी 100 रुपये के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे।" इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के अलावा 200 रुपये के नोट जारी किए थे।

Web Title: 100, Rs 10 and Rs 5 will eventually go out of circulation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे