जी मनोरंजन ने सोनी इंडिया के साथ विलय की घोषणा की, जानें किसके पास रहेगा कितना अधिकार?

By अनिल शर्मा | Published: September 22, 2021 09:06 AM2021-09-22T09:06:15+5:302021-09-22T09:18:54+5:30

बोर्ड के मुताबिक, मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा। बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा।

Zee Entertainment announces merger with Sony India zeel spni | जी मनोरंजन ने सोनी इंडिया के साथ विलय की घोषणा की, जानें किसके पास रहेगा कितना अधिकार?

जी मनोरंजन ने सोनी इंडिया के साथ विलय की घोषणा की, जानें किसके पास रहेगा कितना अधिकार?

Highlights मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगाडील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगाZEEL बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई अभी भी भारत में एक सूचीबद्ध कंपनी होगी

जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ( Zee Entertainment Enterprises Limited) (ZEEL) ने बुधवार को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India) (SPNI) के साथ विलय की घोषणा की। विलय के बाद, सोनी 1.57 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और 52.93% नियंत्रण हिस्सेदारी के साथ बहुसंख्यक शेयरधारक होगी। इस बीच, ZEEL के शेयरधारकों की 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

विलय को ZEEL बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया था।  कहा गया कि  पुनीत गोयनका विलय की गई इकाई के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने रहेंगे।ZEEL के बोर्ड ने एक बयान में कहा कि उसने न केवल वित्तीय मानकों का मूल्यांकन किया, बल्कि रणनीतिक मूल्य का भी मूल्यांकन किया है।

दोनों कंपनी के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को भी मर्ज किया जाएगा।  ZEEL और SPNI के बीच एक्सक्लूसिव नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट का करार हुआ है। डील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगा। ZEEL बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई अभी भी भारत में एक सूचीबद्ध कंपनी होगी।

बोर्ड के मुताबिक, मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा। बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा।

सोनी का कारोबारः भारत में सोनी के 31 चैनल जिसकी 167 देशों में पहुंच है। इसके साथ ही सोनी के पास देश में 70 करोड़ दर्शक। सोनी का दर्शकों में 9% का मार्केट शेयर।

 

Web Title: Zee Entertainment announces merger with Sony India zeel spni

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे