गौरव तनेजा ने जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली मेट्रो को 1 घंटे के लिए 38 हजार का किया था भुगतान, अनुमति के बावजूद हुई गिरफ्तारी, लेंगे एक्शन

By अनिल शर्मा | Published: July 11, 2022 01:59 PM2022-07-11T13:59:50+5:302022-07-11T14:25:49+5:30

गौरव ने कहा है कि वह नोएडा पुलिस द्वारा शनिवार को हुई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के जश्न के लिए मेट्रो कोच बुक करने की अनुमति मांगी थी और  उचित चैनलों के माध्यम से उन्हें अनुमति दी गई थी।

YouTuber Gaurav Taneja paid 38 thousand for 1 hour to Delhi Metro says will take appropriate legal remedy against arrest | गौरव तनेजा ने जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली मेट्रो को 1 घंटे के लिए 38 हजार का किया था भुगतान, अनुमति के बावजूद हुई गिरफ्तारी, लेंगे एक्शन

गौरव तनेजा ने जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली मेट्रो को 1 घंटे के लिए 38 हजार का किया था भुगतान, अनुमति के बावजूद हुई गिरफ्तारी, लेंगे एक्शन

Highlightsगौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी ने साझा बयान में कहा कि उनके प्रशंसक हिंसक नहीं थेतनेजा ने कहा कि मेट्रो कॉर्पोरेशन से सेलिब्रेशन की अनुमति ली गई थी

दिल्लीः YouTuber गौरव तनेजा अपनी गिरफ्तारी को लेकर कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही है। गौरव का कहना है कि दिल्लीमेट्रो द्वारा अनुमति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया। गौरव द्वारा दिल्ली मेट्रो से ली गई अनुमति पत्र भी सामने आया है। जिसके मुताबिक गौरव ने एक घंटे के लिए दिल्ली मेट्रो को अच्छा-खासा भुगतान किया था।

गौरव ने कहा है कि वह नोएडा पुलिस द्वारा शनिवार को हुई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के जश्न के लिए मेट्रो कोच बुक करने की अनुमति मांगी थी और  उचित चैनलों के माध्यम से उन्हें अनुमति दी गई थी।

गौरतलब है कि गौरव तनेजा को उनके जन्मदिन प भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से संयम के लिए सजा) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत नोएडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। गौरव पर भीड़ इकट्ठा करने और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगा था।

यू-ट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट नाम से चैनल चलाने वाले तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी ने एक साझा बयान में कहा है कि जो 'फैंस' इकट्ठे हुए थे, उन्होंने कोई नुकसान नहीं किया। अनुमति पत्र के मुताबिक तनेजा ने दोपहर 2 से लेक 3 बजे तक यानी एक घंटे के लिए दिल्ली मेट्रो को 38 हजार रुपए भुगतान किए थे।

बयान में कहा गयाकि  “यहां यह उल्लेख करना उचित है कि ये प्रशंसक हिंसक नहीं थे और न ही उन्होंने कोई आपत्तिजनक नारे लगाए और न ही किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने रविवार बयान में कहा, कहने की जरूरत नहीं है, हम उचित कानूनी रास्ता अपनाएंगे। वहीं 'ईटाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने कहा कि गौरव की गिरफ्तारी के बारे में बहुत सारी गलत सूचनाएं इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

उन्होंने कहाः "कल की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर बहुत सारी आपत्तिजनक पोस्ट, तस्वीरें और मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें गौरव तनेजा को नोएडा पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था। इसलिए, यह महसूस किया गया कि, हमें इसे रिकॉर्ड करना चाहिए था।" रिपोर्ट के मुताबिक रितु अपने पति गौरव को एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी देना चाहती थीं, जिसे नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो के चार डिब्बों में आयोजित किया जाना था। दोनों ने यह भी कहा कि, 'नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड' ने जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए मेट्रो कोच बुक करने के लिए अपनी योजना का प्रचार किया था और उनके पास सभी अनुमतियां थीं।

 

Web Title: YouTuber Gaurav Taneja paid 38 thousand for 1 hour to Delhi Metro says will take appropriate legal remedy against arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे