विश्व चॉकलेट दिवस पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कुछ यूं पेश किया चॉकलेट के प्रति प्यार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 7, 2020 04:46 PM2020-07-07T16:46:51+5:302020-07-07T16:46:51+5:30

अमिताभ बच्चन के कई फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने पिता और मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन को याद करने की वजह से चर्चा में थे।

world chocolate day 2020 amitabh bachchan | विश्व चॉकलेट दिवस पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कुछ यूं पेश किया चॉकलेट के प्रति प्यार

चॉकलेट के प्रति अमिताभ ने जताया प्यार

Highlightsआज पूरी दुनिया में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जा रहा हैअमिताभ बच्चन ने भी विश्व चॉकलेट दिवस को खास अंदाज में मनाया है

आज पूरी दुनिया में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी विश्व चॉकलेट दिवस को खास अंदाज में मनाया है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़ने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा करते रहते हैं। विश्व चॉकलेट दिवस पर भी बिग बी ने एक स्पेशल पोस्ट फैंस के लिए शेयर किया है। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने विश्व चॉकलेट दिवस के मौके पर ट्विटर पर पोस्ट लिखकर चॉकलेट के प्रति अपना प्यार जताया है। 

अमिताभ बच्चन ने अपने  ट्वीट अकाउंट पर चॉकलेट दिवस की खास तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विश्व चाकलेट दिवस आ गया, कहन की करा विमोचन, जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूं तरसावैं मन।' उनके इस ट्वीट से उनका चॉकलेट के प्रति साफ प्यार झलक रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बी का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।


अमिताभ बच्चन के कई फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने पिता और मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन को याद करने की वजह से चर्चा में थे। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीर साझा की थी।

तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरुदेव गुरु परम.. परम पूज्य बाबू जी। कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं- ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं- संस्कार के बिना आचरण नहीं। आचरण के बिना आदर नहीं-आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं। आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन।'

Web Title: world chocolate day 2020 amitabh bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे