मथुरा से कंगना लड़ेंगी चुनाव? सवाल पर नाराज हुईं हेमा मालिनी, कहा- कल को राखी सावंत भी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2022 09:22 AM2022-09-25T09:22:38+5:302022-09-25T09:28:52+5:30

मथुरा हेमा मालिनी का निर्वाचन क्षेत्र है। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया- कंगना रनौत की मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस पर हेमा मालिनी कहती हैं- अच्छा! बहुत अच्छी बात है।

Will Kangana contest from Mathura Hema Malini said Rakhi Sawant will become | मथुरा से कंगना लड़ेंगी चुनाव? सवाल पर नाराज हुईं हेमा मालिनी, कहा- कल को राखी सावंत भी...

मथुरा से कंगना लड़ेंगी चुनाव? सवाल पर नाराज हुईं हेमा मालिनी, कहा- कल को राखी सावंत भी...

Highlightsहेमा मालिनी ने कहा कि आपको मथुरा में सिर्फ फिल्म स्टार ही चाहिए। भगवान कृष्ण जो चाहते हैं वह करेंगेः हेमा मालिनी

नई दिल्ली: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा से अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि आप लोगों को सिर्फ फिल्मी सितारे ही क्यों चाहिए। शनिवार को हेमा मालिनी से "फिल्मी सितारों" के चुनाव लड़ने के सवाल पर अप्रत्याशित प्रतिक्रिया दी। जब कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बहुच अच्छी बात है। 

गौरतलब बात है कि मथुरा हेमा मालिनी का निर्वाचन क्षेत्र है। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया- कंगना रनौत की मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस पर हेमा मालिनी कहती हैं- अच्छा! बहुत अच्छी बात है। उनसे फिर पूछा जाता है कि आपका क्या विचार है? इसपर हेमा मालिनी कहती हैं- मेरा विचार मैं क्या बताऊं। मेरा विचार भगवान के ऊपर है। यह भगवान पर निर्भर है। भगवान कृष्ण जो चाहते हैं वह करेंगे।

बाद में थोड़ी नाराजगीभरे लहजे में हेमा मालिनी कहती हैं- यहां के और विचारे जो मथुरा का सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनने नहीं देंगे। आप लोगों ने सबके दिमाग में डाल कर रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा। आगे भाजपा नेता कहती हैं- आपको मथुरा में सिर्फ फिल्म स्टार ही चाहिए। कल को राखी सावंत भी चुनाव लड़ेगी और वह भी बनेगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के जवाब में एक यूजर ने कहा, "ओह एक महिला जो खुद एक फिल्म स्टार है, और उसके पति और बेटे (हैं) राजनीति में आ गए हैं, अब फिल्म सितारों के राजनीति में आने से समस्या है?"एक अन्य ने भाजपा सांसद के उनके राजनीतिक योगदान पर सवाल उठाया।

बता दें कि कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के कोई हालिया संकेत नहीं हैं। पिछले साल दिसंबर में मथुरा में उन्होंने कहा था कि वह किसी भी पार्टी से नहीं हैं, लेकिन वह "राष्ट्रवादियों के लिए प्रचार" करेंगी।

Web Title: Will Kangana contest from Mathura Hema Malini said Rakhi Sawant will become

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे