नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया ने लगाया आरोप, बोलीं- "गैरजिम्मेदार पिता हैं, उनका मैनेजर बेटी पर गलत निगाह रखता है लेकिन वो आंख मूदकर उस पर भरोसा करते हैं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 9, 2023 03:08 PM2023-03-09T15:08:10+5:302023-03-09T15:11:52+5:30
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि उनके मैनेजर ने दुबई में उनकी बेटी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की लेकिन नवाजुद्दीन इस विषय में न तो अपने मैनेजर से बात की और न ही उसे कुछ बोला।

फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड हीरो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपने एक्टर पति पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बच्चों सहित आलिया को घर से बाहर निकाल दिया था लेकिन अब ताजा विवाद में आलिया ने एक और सनसनीखेज आरोप नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर जड़ दिया है कि वो पारिवारिक जीवन में बेहद “गैर-जिम्मेदार पिता” हैं।
इसके साथ ही आलिया ने यह भी आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मैनेजर उनकी बेटी पर गलत निगाह रखते थे और उसे गलत तरीके से गले लगाया था। आलिया ने कहा कि उन्होंने नवाजुद्दीन से कई बार मैनेजर के बर्ताव को लेकर शिकायत की लेकिन बावजूद उसके वो उनकी बेटी के साथ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार करता रहा।
आलिया सिद्दीकी ने पति नवाजुद्दीन को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को अपने मैनेजर के साथ दुबई भेजा और साथ में बेटी को हिदायत की वो उसी होटल के कमरे में रहे, जिसमें कथिततौर पर मैनेजर भी रहता था। आलिया ने बताया कि दुबई प्रवास के दौरान मैनेजर ने उनकी बेटी के साथ बार-बार बेजा हरकत की और उसे गलत तरीके से छुआ। जबकि उनकी बेटी लगातार मैनेजर की हरकतों का विरोध करती रहीं।
आलिया सिद्दीकी का दावा है कि उनके इस आरोप का न तो नवाज़ुद्दीन खंडन कर सकते हैं और न ही मैं क्योंकि दुबई दौरे पर न तो नवाज और न ही वो साथ बेटी के साथ थे।
आलिया सिद्दीकी का आरोप है कि इतने संगीन आरोप के बावजूद नवाजुद्दीन ने मैनेजर से कोई बात नहीं की और वो मैनेजर पर पहले की तरह आंख मूंदकर भरोसा करते रहे। जब बेटी ने मैनेजर के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उसने मेरी बेटी को डराया-धमकाया। आलिया अपने इस दावे को ठोस सबूत के साथ पेश करने के लिए तैयार हैं।
आलिया का कहना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लगातर उनके खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज करने के लिए अपनी राजनीतिक रसूख और धन बल का प्रयोग कर रहे हैं।
मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी करने वाली आलिया सिद्दीकी निकाह से पहले अंजना किशोर पांडे हुआ करती थीं। आलिया का कहना है कि उन्होंने साल 2020 में कथित तौर पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के कहने पर अपना नाम अंजना से बदलकर आलिया कर लिया था।