जब मां के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर दुआ मांगने गए शाहरुख खान के गुम हो गए थे 5 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 10, 2020 10:07 AM2020-08-10T10:07:36+5:302020-08-10T10:09:35+5:30

शाहरुख खान आज बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है।

When Shah Rukh Khan was lost 5000 rupees in Ajmer Sharif Dargah with his mother | जब मां के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर दुआ मांगने गए शाहरुख खान के गुम हो गए थे 5 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। (फाइल फोटो)

Highlights शाहरुख की इस कामयाबी में उनकी मेहनत और लगन के अलावा एक फकीर की भविष्यवाणी का भी हाथ था।इंटरव्यू के दौरान शाहरुख बताते हैं कि वह एक बार अपनी मां के साथ दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह गए थे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत बलबूते अपना मुकाम बनाया है। कई हिट और सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते 'किंग ऑफ रोमांस' बनकर फैंस के दिलो-दिमाग पर छा गए। शाहरुख की इस कामयाबी में उनकी मेहनत और लगन के अलावा एक फकीर की भविष्यवाणी का भी हाथ था।

ट्विटर पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जो कि हाजी सैयद सलमान चिश्ती-गद्दीनशीन, अजमेर शरीफ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। इंटरव्यू के दौरान शाहरुख बताते हैं कि वह एक बार अपनी मां के साथ दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह गए थे। वह मन्नत की चादर लिए चले जा रहे थे। 

पांच हजार गंवाएं हैं, 500 करोड़ कमाएगा

इस दौरान उनके पैसे गुम हो गए। उनके पास पांच हजार रु. थे, जो मां ने संभालकर रखने के लिए दिए थे। जब वह गुम हुए पैसे ढूंढने के लिए गए तो वहां बैठे एक फकीर ने उनसे पूछा कि कुछ गुम गया है क्या? मैंने कहा, जी हां, फकीर ने फिर कहा, पांच हजार रु. गुमे हैं क्या? शाहरुख बोले, ''मैं सोच ही रहा था कि इन्हें कैसे मालूम? इतने में फकीर ने कहा, जा यहां आया है, दर से खाली हाथ नहीं जाएगा। पांच हजार गंवाएं हैं, 500 करोड़ कमाएगा।''

अजमेर शरीफ की दुआएं आज भी मेरे साथ

शाहरुख ने कहा, ''मुझे कभी कभार ऐसी बातों में विश्वास नहीं होता। हम सब पढ़े लिखे हैं और हमें लगता है कि ऐसा होता नहीं होगा लेकिन ये मेरे साथ हुआ है। वो सही थे। अजमेर शरीफ की दुआ है मुझ पर, दया है उनकी। मुझे लगता है कि पैसों की बात नहीं है पर मैंने बहुत नाम कमाया है। मैंने बहुत अच्छी चीजें कमाई हैं और हम मां की दुआ के लिए गए थे। वो नहीं रहीं, लेकिन अजमेर शरीफ की दुआएं आज भी मेरे साथ हैं।''

Web Title: When Shah Rukh Khan was lost 5000 rupees in Ajmer Sharif Dargah with his mother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे