जब आरडी बर्मन ने दी कुमार सानू को गालियां, गायक ने सुनाया मजेदार किस्सा

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 22, 2023 05:37 PM2023-03-22T17:37:39+5:302023-03-22T17:39:28+5:30

कुमार सानू ने कहा कि आर डी बर्मन दूरदर्शी थे और उन्हें पता था कि किस गाने को कैसे प्रस्तुत करना है। कुमार सानू ने बताया कि उन्होंने कई शानदार गाने गाए हैं लेकिन 1990 में आशिकी फिल्म का गाना 'नजर के सामने जिगर के पास' उनके दिल के बेहद करीब है।

When RD Burman abused Kumar Sanu singer narrated a funny story | जब आरडी बर्मन ने दी कुमार सानू को गालियां, गायक ने सुनाया मजेदार किस्सा

कुमार सानू ने कुछ शानदार किस्सों के बारे में बात की

Next
Highlightsकुमार सानू ने कुछ शानदार किस्सों के बारे में बात कीबताया- जब आर डी बर्मन बहुत खुश होते थे तो गालियां देते थेकहा- 'नजर के सामने जिगर के पास' गाना उनके बेहद करीब

नई दिल्ली: कुमार सानू को आज भी आज भी 90 के दशक में गाए गए उनके सदाबहार गानों के लिए याद किया जाता है। आज से 20-25 साल पहले गाए गए गानें आज लोगों की जुबान से नहीं उतरते। कुमार शानू दुनिया ने अब तक 21000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। हाल ही में कुमार शानू ने अपने करियर में गाए बेहतरीन गानों और कुछ शानदार किस्सों के बारे में बात की।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कुमार सानू ने एक किस्सा बताया जब आर डी बर्मन ने उन्हें गालियां सुनाई थीं। कुमार शानू ने बताया कि ये उस समय की बात है जब वह 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' गाने को रिकार्ड करने वाले थे। तब आर डी बर्मन गायन कक्ष में आए और मुझसे कहा, देखो इस गाने में कई बार 'जैसे' शब्द का प्रयोग हुआ है। जैसे खिलता गुलाब, जैसा शायर का ख्वाब, जैसी उजली ​​किरण, जैसे बन में हिरन...' एक ही मुखड़े में कई 'जैसे' थे। आर डी बर्मन ने कुमार सानू से कहा कि वो चाहते हैं कि हर 'जैसे'को अलग तरीके से गाया जाए। अगर ऐसा हुआ तो गाना जरूर हिट होगा। कुमार सानू ने ऐसा ही किया और गाना हिट हो गया। कुमार सानू ने बताया कि रिकॉर्डिंग समाप्त होने के बाद आरडी बर्मन ने उन्हें गले लगाया, माथा चूमा और गालियां देने लगे। इससे शानू बहुत हैरान हुए। जब उन्होंने इसके बारे में एक सहयोगी से पूछा तो बताया गया कि जब आर डी बर्मन बहुत खुश होते हैं तो गालियां देते हैं। 

कुमार सानू ने कहा कि आर डी बर्मन दूरदर्शी थे और उन्हें पता था कि किस गाने को कैसे प्रस्तुत करना है। कुमार सानू ने बताया कि उन्होंने कई शानदार गाने गाए हैं लेकिन 1990 में आशिकी फिल्म का गाना 'नजर के सामने जिगर के पास' उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि नजर के सामने... पहला पहला गाना था जो मैंने फिल्म के लिए गाया था। उस रिकॉर्डिंग के दौरान  नदीम-श्रवण ने कुमार शानू की तारीफ में कहा था कि 'तुम टाइगर हो!'। सानू ने बताया कि उस दिन से मैं संगीतकारों के बीच टाइगर के नाम से जाना जाने लगा। जब मैंने रिकॉर्डिंग पूरी कर ली, तो उन्होंने मुझ पर 500, 200, 100 रुपये के नोट बरसाए गए। यह एक अविस्मरणीय क्षण था।
 

Web Title: When RD Burman abused Kumar Sanu singer narrated a funny story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे