जब अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाक पीएम की लगाई थी क्लास, कहा था- 'शराफत में रहो'

By विवेक कुमार | Published: August 16, 2018 05:36 PM2018-08-16T17:36:17+5:302018-08-16T17:36:17+5:30

अटल जी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के बहुत करीब रहे हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

When Atal Bihari Vajpayee made Dilip Kumar talk to Nawaz Sharif over kargil | जब अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाक पीएम की लगाई थी क्लास, कहा था- 'शराफत में रहो'

जब अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाक पीएम की लगाई थी क्लास, कहा था- 'शराफत में रहो'

मुंबई, 16 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जानता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत इस समय बेहद नाजुक बनी हुई है उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ स्पोर्ट पर रखा गया है। अटल जी का राजनीति के अलावा साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी काफी लगाव रहा है।  अटल जी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के बहुत करीब रहे हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों एकदूसरे के इतने करीब थे कि अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को डांट भी लगा दी थी। 

यह पूरा मामला अटल जी की लाहौर यात्रा और 1999 के लाहौर घोषणा पत्र का है। इस घोषणा पत्र के साथ ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब दोनों देशों के बीच अमन और शांति का माहौल फिर से कायम होगा। इस दौरान पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठनों ने इसका काफी विरोध किया था। यही नहीं मीनार-ए-पाकिस्तान ने प्लेटफ़ॉर्म को ये कहकर धुलवाया था कि दुश्मन देश के प्रधानमंत्री ने इस पाक जमीं पर कदम रख दिया है। बता दें कि 1997 में दिलीप कुमार भी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बस से लाहौर गए थे। 

वैसे इस यात्रा से भारत-पाक के रिश्तों में कोई सुधार नहीं हुआ। पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के आदेश पर करगिल में फिर से घुसपैठ शुरू कर दी और जिससे एक बार फिर से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया और रिश्तों में खटास आ गई।  

पाक के पूर्व फॉरेन मिनिस्टर खुर्शीद कसूरी की किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में लिखा है- वाजपेयी ने शरीफ को शिकायत भरा फोन किया और अचानक ही फोन दिलीप कुमार को पकड़ा दिया। दिलीप की आवाज़ सुनकर शरीफ भी घबरा गए लेकिन दिलीप ने बोलना जारी रखा। उन्होंने कहा- 'मियां साहिब, आपने हमेशा अमन के बड़े समर्थक होने का दावा किया है इसलिए हम आपसे जंग की उम्मीद नहीं करते। तनाव के हालत में भारतीय मुसलमान बहुत असुरक्षित हो जाते हैं , इसलिए हालात को काबू करने में बराय मेहरबानी कुछ कीजिए।'

Web Title: When Atal Bihari Vajpayee made Dilip Kumar talk to Nawaz Sharif over kargil

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे