सुशांत केस पर उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बेटे आदित्य का नाम घसीटे जाने पर कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 26, 2020 09:09 AM2020-10-26T09:09:23+5:302020-10-26T09:09:23+5:30

उद्धव ने बिना कंगना का नाम लिए एक्ट्रेस पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई पीओके है।

"We're Clean": Uddhav Thackeray Defends Son Aaditya In Sushant Singh Case | सुशांत केस पर उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बेटे आदित्य का नाम घसीटे जाने पर कही ये बात

सुशांत केस पर उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बेटे आदित्य का नाम घसीटे जाने पर कही ये बात

Highlightsकेस में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ आदित्य ठाकरे का नाम भी घसीटा गया दशहरा रैली में इसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जमकर बरसे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी तक इस केस में किसी भी प्रकार की संतोष जनक बात सामने नहीं आई है। सुशांत के निधन के मामले में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठे थे। इसी वजह से सुशांत के पिता की गुजारिश पर ये केस सीबीआई को सौंपा गया। इस केस में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ आदित्य ठाकरे का नाम भी घसीटा गया। रविवार को दशहरा रैली में इसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जमकर बरसे हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार सुशांत मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे का नाम घसीटने पर उद्धव ठाकरे ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उद्धव ने हमला करते हुए कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश हो रही है। सीएम ने कहा है कि किसी ने सुसाइड कर ली, वो बिहार का बेटा हो सकता है। 

लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बदनाम किया। आपने मेरे पुत्र आदित्य का भी तिरस्कार किया। इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे आप खुद तक ही रखें। हम साफ हैं।

उद्धव ने बिना कंगना का नाम लिए एक्ट्रेस पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई पीओके है। वहां हर जगह ड्रग एडिक्ट हैं। वे इस तरह की तस्वीर पेश कर रहे हैं। हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं। गाजे के खेत आपके राज्य में हैं।'

सुशांत केस में आदित्य ठाकरे का नाम लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा रहा है कि इस केस में आदित्य का भी लिंक है यही कारण है कि मुंबई पुलिस ने केस को तोड़ा मरोड़ा है। हालांकि अभी तक सीबीआई ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है।

गौरतलब है कि कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही। बीएमसी ने जब से कंगना का ऑफिस तोड़ा वो और ज्यादा सरकार के खिलाफ बोल रही हैं। बीते दिनों उन्होंने इस मुद्दे के चलते उद्वव ठाकरे पर निशाना साधा था।

Web Title: "We're Clean": Uddhav Thackeray Defends Son Aaditya In Sushant Singh Case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे