कोरोना संक्रमण ने बढ़ा दी थी वाजिद खान की किडनी की बीमारी से जुड़ी मुश्किलें! पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 1, 2020 10:42 AM2020-06-01T10:42:35+5:302020-06-01T10:42:35+5:30

अब मशहूर संगीतकार वाजिद खान भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वाजिद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है

wazid khan death cause revelead due to coronaviurs all ready suffering from kideny problem | कोरोना संक्रमण ने बढ़ा दी थी वाजिद खान की किडनी की बीमारी से जुड़ी मुश्किलें! पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

कोरोना से हुआ वाजिद खान का निधन! (ट्विटर फोटो)

Highlightsसंगीतकार एवं गायक वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गयाकुछ दिन पहले वाजिद को कोविड-19 होने की पुष्टि होने की जानकारी भी दी गई

सलमान खान के फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का  42 साल की उम्र में निधन हो गया। वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद बिगड़ गई थी। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे।

संगीतकार ने सभी काम अपने भाई साजिद के साथ मिलकर किए। इन दोनों की जोड़ी साजिद-वाजिद के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हैं। वाजिद के भाई साजिद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’ उन्होंने कुछ दिन पहले वाजिद को कोविड-19 होने की पुष्टि होने की जानकारी भी दी।

खबर के अनुसार कोरोना संक्रमण ने वाजिद खान की मुश्किलें बड़ा दी थीं। वह  किडनी की बीमारी से जुड़ी मुश्किलें  बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण कोरोना होने से भी उनका निधन हो गया है। संगीतकार पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती भी थे। अब मशहूर संगीतकार वाजिद खान भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वाजिद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है।

वहीं,संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी। कुछ समय पहले उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था लेकिन हाल ही में उनकी किडनी में संक्रमण हो गया। वह पिछले चार दिन से वेंटिलेटर पर थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। किडनी संक्रमण शुरुआत थी, जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई।’’

संगीतकार ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ और ‘दबंग’ आदि कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। इसके अलावा उन्होंने कई हिट गानों जैसे ‘मेरा ही जलवा‘, ‘फेविकॉल से’, ‘चिंता ता चिता चिता’ का भी संगीत दिया।

कोरोना वायरस से निपटने के लगे लॉकडाउन के दौरान सलमान द्वारा यूट्यूब पर रिलीज ‘प्यार करोना’ और ‘भाई-भाई’ गीत का संगीत भी इस मशहूर जोड़ी ने ही दिया था। इसके अलावा उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ में जज की भी भूमिका निभाई। बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, संगीतकार शंकर महादेवन, गायक जावेद अली ने उनके निधन पर शोक जताया है। 

(इनपुट भाषा)

Web Title: wazid khan death cause revelead due to coronaviurs all ready suffering from kideny problem

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे