'रामायण' के मेघनाद को बॉलीवुड में 30 फिल्में करने के बाद मिला था रावण के बेटे का रोल, जीनत अमान के संग सुपरहिट सॉन्ग में आ चुके थे नज़र

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2020 11:57 AM2020-04-16T11:57:16+5:302020-04-16T12:50:23+5:30

विजय अरोड़ा ने साल 1971 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडल भी जीता था।

vijay arora meghnad in ramayan read intersting facts | 'रामायण' के मेघनाद को बॉलीवुड में 30 फिल्में करने के बाद मिला था रावण के बेटे का रोल, जीनत अमान के संग सुपरहिट सॉन्ग में आ चुके थे नज़र

'रामायण' के मेघनाद को बॉलीवुड में 30 फिल्में करने के बाद मिला था रावण के बेटे का रोल, जीनत अमान के संग सुपरहिट सॉन्ग में आ चुके थे नज़र

Highlights देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 मई तक का लॉकडाउन जारी है। रामायण में हर एक किरदार ने अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी।

 देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 मई तक का लॉकडाउन जारी है। हर राज्य की सरकार इस लॉकडाउन को सक्सेसफुल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक रही। ऐसे में लोगों की मांग पर एक बार फिर से 90 के दशक के सीरिल्य शुरू किए गए। इन्हीं में से एक है रामानंद सागर की रामायण भी। हाल ही में इसका प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हुआ है। रामायण में हर एक किरदार ने अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी।

राम (अरुण गोविल), सीता(दीपिका), लक्ष्मण(सुनील लहरी) के अलावा मेघनाद के रोल में एक्टर विजय अरोड़ा ने भी गहरी छाप छोड़ी थी। विजय ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को अपनी तरफ खींचा था। 

यादों की बारात से मिली शोहरत

विजय अरोड़ा ने साल 1971 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडल भी जीता था। इसके बाद उन्होंने सिनेमा में 1972 में जरुरत फिल्म से डेब्यू किया।  लेकिन एक्टर को शोहरत 1973 में जीनत तमान के साथ फिल्म यादों की बारात में मिली। इस फिल्म के गाने चुरा लिया है तुमने... के उनके अंदाज के फैंस को दीवाना कर दिया था।

नायाब फिल्मों में किया काम

जब राजेश खन्ना की तूती बॉलीवुड नें बोलती थी, जब विजय की फिल्म यादों की बारात के उनके रोल ने धमाल मचाया था। इस बाद एक्टर की किस्मत चमकी और जया भादुड़ी, वहीदा रहमान के साथ फागुन, शबाना आजमी के साथ कादम्बरी, तनुजा के साथ इंसाफ, परवीन बॉबी के साथ 36 घंटे, मौसमी चटर्जी के साथ नाटक में काम किया। विजय ने रोटी, नाटक, दिल और दीवार जैसी करीब 30 फिल्मों में काम किया है।

ऐसे मिला मेघनाद का रोल

80 के दशक में रामानंद सागर रामायण बना रहे थे और उन्होंने विजय को  मेघनाद का रोल ऑफर किया था। ऐसे में विजय के पास ये मौका था जब वह फिर से खुद की एक्टिंग को फैंस के सामने साबित कर पाएं। ऐसे में इस एक रोल से उन्होंने फिर से सफलता का मुंह देखा था। इस रोल को विजय ने हमेशा के लिए अमर कर दिया था।

एक्टर का निधन

अब जब एक बार फिर से रामायण का प्रसारण हो रहा है और मेघनाद के रोल की तारीफ की जा रही है तो विजय अब इस दुनिया में नहीं है।  2007 में एक्टर का निधन हो गया है। विजय पेट में कैंसर से ग्रसिट थे। 62 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था।

Web Title: vijay arora meghnad in ramayan read intersting facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे