विद्या बालन ने न्यूड फोटो विवाद में किया रणवीर सिंह का समर्थन, बोलीं- "जिन्हें न देखनी हो, आखें बंद कर लें, दिक्कत क्या है?'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 29, 2022 02:03 PM2022-07-29T14:03:29+5:302022-07-29T14:09:32+5:30

न्यूड फोटो विवाद में फंसे एक्टर रणवीर सिंह को समर्थन देते हुए अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि जिन्हें रणवीर की फोटो नहीं देखनी है वो अपनी आखें बंद कर लें, कौन उन्हें कह रहा है कि वो उनकी नंगी तस्वीर को देखें।

Vidya Balan supported Ranveer Singh in the nude photo controversy, said- "Those who do not want to see, close their eyes, what is the problem?' | विद्या बालन ने न्यूड फोटो विवाद में किया रणवीर सिंह का समर्थन, बोलीं- "जिन्हें न देखनी हो, आखें बंद कर लें, दिक्कत क्या है?'

फाइल फोटो

Highlightsन्यूड फोटो विवाद में फंसे बॉलीवुड हीरो रणवीर सिंह को अभिनेत्री विद्या बालन ने दिया समर्थन विद्या ने कहा कि आखिर रणवीर सिंह ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है, जिसे अश्लील कहा जा रहा हैजिन्हें रणवीर की नग्न फोटो नहीं देखनी है वो आखें बंद कर लें, कौन उन्हें कह रहा है देखने के लिए

मुंबई: एक्ट्रेस विद्या बालन ने न्यूड फोटो विवाद में बुरी तरह से फंसे बॉलीवुड हीरो रणवीर सिंह को अपना समर्थन देते हुए इस विषय में विवाद पैदा करने वालों से प्रश्न किया है कि आखिर रणवीर सिंह ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है, जिसे अश्लील कहा जा रहा है और उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है।

अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि जिन्हें रणवीर की फोटो नहीं देखनी है वो अपनी आखें बंद कर लें, कौन उन्हें कह रहा है कि वो उनकी नंगी तस्वीर को देखें। विद्या बालन ने कहा कि आखिर इस विवाद को पैदा ही क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात मेरे समझ से परे हैं कि इसमें समस्या कहां पर है।

पत्रकारों से बात करते हुए परिणिता और लगे रहे मुन्ना भाई जैसी तमाम सफल फिल्मों की अभिनेत्री रहीं विद्या बालन ने हल्के नोट पर कहा कि क्या पहली बार किसी आदमी ने ऐसा किया है। आइए हम भी मजे करें। इसे विवाद बनाना कहीं से भी सही नहीं है।

उन्होंने रणवीर सिंह के दर्ज हुए केस पर आपत्ति जताते हुए कहा, "हो सकता है कि उन पर पुलिस शिकायत दर्ज कराने वालों के पास करने के लिए ज्यादा काम न हो, इसलिए वे इन चीजों पर अपना समय बर्बाद कर रहे हों। यदि उन्हें रणवीर की फोटो पसंद नहीं। वह उस मैगजीन को न देखें, फेंक दें, जो करना चाहते हैं वो करें लेकिन केस क्यों दर्ज करवा रहे हैं?”

मालूम हो कि बीते गुरुवार को बिहार की एक एनजीओ ने इस मामले में स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि रणवीर सिंह पर न्यूड फोटो के जरिये कथित तौर पर अश्लीलता फैलना चाहते हैं। एनजीओ का कहना है कि एक्टर रणवीर सिंह की न्यूड फोटो ने सामान्य तौर पर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है और उनकी तस्वीरें समाज के लिए बेहद आपत्तिजनक हैं और इसके जरिये महिलाओं के शील का अपमान हो रहा है।

वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह जैसे की अपनी न्यूड फोटो के कारण विवादों में फंसे बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उनके समर्थन में उतर आये हैं। रणवीर सिंह को सपोर्ट करने वालों में आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, राम गोपाल वर्मा और पूजा बेदी का नाम शामिल है। हालांकि खुद रणवीर सिंह ने इस विवाद में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और इस मामले में वो मीडिया से दूरी बनाकर चल रहे हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Vidya Balan supported Ranveer Singh in the nude photo controversy, said- "Those who do not want to see, close their eyes, what is the problem?'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे