विद्या बालन ने एक और वायरस से बचने का बताया तरीका, कहा- कोरोना तो फैल गया लेकिन इसको...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2020 12:40 PM2020-05-23T12:40:23+5:302020-05-23T12:40:23+5:30

हाल ही में विद्या बालान एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में एक्ट्रेस ने खास अंदाज में बात की है। विद्या ने वीडियो में वायरस के बारे में विस्तार से बताया है

vidya balan apeal to safe to afwah virus | विद्या बालन ने एक और वायरस से बचने का बताया तरीका, कहा- कोरोना तो फैल गया लेकिन इसको...

विद्या बालन ने एक और वायरस से बचने का बताया तरीका (फाइल फोटो)

Highlightsसेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए सरकार के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैंजहां सभी लोग कोरोना से परेशान हैं तो वहीं इस बीच एक और 'वायरस' तेजी से फैलता जा रहा है

पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरय का कहर देश ही नहीं पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम चीज है। बॉलीवुड के सितारे लगातार इसको लेकर लोगों को आगाह करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए सरकार के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। जहां सभी लोग कोरोना से परेशान हैं तो वहीं इस बीच एक और 'वायरस' तेजी से फैलता जा रहा है। इस बारे में अभिनेत्री विद्या बालन बता रही हैं साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है इसका भी जिक्र उन्होंने किया। 

हाल ही में विद्या बालान एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में एक्ट्रेस ने खास अंदाज में बात की है।  विद्या ने वीडियो में वायरस के बारे में विस्तार से बताया है।विद्या के साथ अभिनेता मानव कौल भी इस मुहिम में साथ जुड़े। दरअसल इस 'वायरस' का नाम है 'अफवाह का वायरस'। जिसे कई बार लोग बिना सच्चाई जाने सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करते चले जाते हैं। 

इस वीडियो में विद्या कहती हैं कि पता है दुनियाभर में कोरोना वायरस के अलावा एक और वायरस हर तरफ फैल रहा है ।इंडिया में तो और भी, ये 'वायरस' है 'अफवाह वायरस'। सोशल मीडिया के जरिए लोग फॉरवर्ड का बटन दबाकर उसे फैलाने का काम करते हैं।' इसके आगे मानव कौल और विद्या बालन साथ में कहते हैं कि 'कोरोना तो फैल गया लेकिन अफवाह वायरस को नहीं फैलने देना है।'

विद्या ने वीडियो में फोन से दूरी रखने को कहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है।  विद्या ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'दुनिया में एक नया 'वायरस' तेजी से फैल रहा है। इसे रोकिए इससे पहले कि ये ज्यादा नुकसान पहुंचाए।

आपको बता दें कि विद्या बालान और मानव कौल साथ में काम कर चुके हैं। दोनों तुम्हारी सुलु में साथ नजर आए थे। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब विद्या बालान जल्द ही शकुंतला देवी में नजर आएंगी। ऐसे में खबरें हैं कि शकुंतला देवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

Web Title: vidya balan apeal to safe to afwah virus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे