सिनेमा जगत को झटका, वयोवृद्ध तेलुगु अभिनेता रवि कोंडल राव का निधन, फिल्म उद्योग में शोक की लहर

By भाषा | Published: July 28, 2020 09:15 PM2020-07-28T21:15:27+5:302020-07-28T21:15:27+5:30

फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने अंग्रेजी और तेलुगु अखबारों और साप्ताहिक में संपादक, लेखक और स्तंभकार के तौर पर काम किया। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण सहित विभिन्न हस्तियों ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

veteran Telugu actor Ravi Kondal Rao dies wave of mourning in film industry | सिनेमा जगत को झटका, वयोवृद्ध तेलुगु अभिनेता रवि कोंडल राव का निधन, फिल्म उद्योग में शोक की लहर

लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव की मंगलवार को हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। (file photo)

Highlights अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1958 में बनी फिल्म सोभा से की थी।जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी। राव 88 वर्ष के थे और करीब 600 दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़े हुए थे।राव का एक बेटा है जबकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री राधा कुमारी का वर्ष 2012 में निधन हो गया था।

हैदराबादः तेलुगु फिल्मों के वयोवृद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव की मंगलवार को हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी। राव 88 वर्ष के थे और करीब 600 दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़े हुए थे जिनमें मुख्यत: तेलुगु फिल्में शामिल है। राव का एक बेटा है जबकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री राधा कुमारी का वर्ष 2012 में निधन हो गया था।

उन्होंने अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1958 में बनी फिल्म सोभा से की थी। फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने अंग्रेजी और तेलुगु अखबारों और साप्ताहिक में संपादक, लेखक और स्तंभकार के तौर पर काम किया। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण सहित विभिन्न हस्तियों ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

रावी कोंडल राव और राधा कुमारी

रावी कोंडल राव ने लगभग 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया हैं। इसके अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए डबिंग भी किया। साथ ही रावी कोंडल राव 'मद्रास आनंदवाणी' अखबार में उप संपादक भी रह चुके हैं।  

आपको बता दें कि कोंडल राव की पत्नी राधा कुमारी का साल 2012 में दिल का पड़ने के कारण निधन हो चुका था। राधा कुमारी ने भी लगभग 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कोंडल राव और राधा कुमारी ने भी अनेक फिल्मों के एक साथ अभिनय किया हैं।

Web Title: veteran Telugu actor Ravi Kondal Rao dies wave of mourning in film industry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे