मशहूर तेलुगु एक्टर रल्लापल्ली नरसिम्हा राव का 74वीं साल में निधन

By रामदीप मिश्रा | Published: May 18, 2019 12:29 AM2019-05-18T00:29:21+5:302019-05-18T00:29:21+5:30

अस्पताल का कहना है कि लिवर की समस्या से जूझ रहे रल्लापल्ली का शाम 6.16 बजे निधन हो गया। उन्हें 15 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका गहनता से इलाज किया जा रहा था। 

Veteran Telugu actor Rallapalli Venkata Narasimha Rao passed away | मशहूर तेलुगु एक्टर रल्लापल्ली नरसिम्हा राव का 74वीं साल में निधन

File Photo

तेलुगु अभिनेता रल्लापल्ली वेंकट नरसिम्हा राव का शुक्रवार शाम को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 साल के थे। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

खबरों के अनुसार, अस्पताल का कहना है कि लिवर की समस्या से जूझ रहे रल्लापल्ली का शाम 6.16 बजे निधन हो गया। उन्हें 15 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका गहनता से इलाज किया जा रहा था। 


बता दें कि रल्लापल्ली ने थिएटर में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कम उम्र में की और बाद में फिल्मों की ओर रुख किया। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक स्टाफ आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया था।

रल्लापल्ली ने 800 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और एक कॉमेडियन और चरित्र कलाकार के रूप में लोकप्रिय थे। वह अविभाजित आंध्र प्रदेश में प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार के पांच बार विजेता थे। 

Web Title: Veteran Telugu actor Rallapalli Venkata Narasimha Rao passed away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे