वरुण धवन ने 100 साल पुरानी महामारी की तस्वीरें शेयर कर लोगों से की ये खास अपील, कहा- हमें समझना होगा

By अमित कुमार | Published: June 9, 2020 04:49 PM2020-06-09T16:49:49+5:302020-06-09T16:49:49+5:30

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

Varun Dhawan Compares 1920 Outbreak To 2020 Coronavirus Pandemic | वरुण धवन ने 100 साल पुरानी महामारी की तस्वीरें शेयर कर लोगों से की ये खास अपील, कहा- हमें समझना होगा

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। वरुण धवन ने 1920 में फैली महामारी की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन में दिखाई देंगे।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही रहा है। कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में भी इस महामारी की वजह से प्रति दिन कई लोगों की मौत भी हो रही है। सरकार अब लॉकडाउन को हटा रही है और धीरे-धीरे चीजें पहले जैसे करने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। 

वरुण धवन ने 1920 में फैली महामारी की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही हर नागरिक को उनकी जिम्मेदारी को समझने की गुजारिश भी की। वरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा- 1920 और 2020। दुनिया पहले भी इन हालातों से गुजरी है। हमें खुद को अधिक जिम्मेदार बनाना होगा। पुलिस, डॉक्टर और कोरोना योद्धाओं की मदद करनी होगी।'

उन्होंने आगे लिखा कि 920 में फैली महामारी के बारे में जिन्हें नहीं पता उन्हें इससे जानना चाहिए। फरवरी 1918 में  H1N1 इन्फ्लूएंजा एक वायरस के कारण फैली घातक महामारी ने देश में लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया था। अप्रैल 1920 तक इसकी मौजूदगी रही। इस महामारी ने 500 मिलियन लोगों को संक्रमित किया था जो उस समय दुनिया की पूरी आबादी का लगभग एक तिहाई हिस्सा था।

लगभग 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई थी। आज भी हालात कुछ वैसे ही हैं। इस वजह से हमें लोगों की मदद करनी होगी और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा। फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन में दिखाई देंगे। 

Web Title: Varun Dhawan Compares 1920 Outbreak To 2020 Coronavirus Pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे