Valentine Day 2020: पार्टनर के साथ देखें बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जो सिखाती हैं प्यार का असली मतलब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 09:19 AM2020-02-14T09:19:05+5:302020-02-14T09:19:05+5:30

आज हम यहां बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने पार्टनर के साथ देखकर आप और भी कोजी हो सकते हैं।

valentines day 2020 ddlj to jb tak hai jaan 7 romantic films which you see with your partner | Valentine Day 2020: पार्टनर के साथ देखें बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जो सिखाती हैं प्यार का असली मतलब

Valentine Day 2020: पार्टनर के साथ देखें बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जो सिखाती हैं प्यार का असली मतलब

Highlightsवैलेंटाइन डे मतलब प्यार और रोमांस का दिन। ऐसे में मौसम भी रूमानी हो तो और भी मजा आ जाता है आज राजधानी का मौसम भी गुलाबी है, वीकएंड भी है और वैलेंनटाइन डे भी।

वैलेंटाइन डे मतलब प्यार और रोमांस का दिन। ऐसे में मौसम भी रूमानी हो तो और भी मजा आ जाता है। आज राजधानी का मौसम भी गुलाबी है, वीकएंड भी है और वैलेंनटाइन डे भी। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ थिएटर में जाने से अच्छा आप घर में ही मूवी डेट की तैयारी कर सकते हैं। आज हम यहां बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने पार्टनर के साथ देखकर आप और भी कोजी हो सकते हैं। 

1. डीडीएलजे (दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे)

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट जब भी बनाई जाएगी राज और सिमरन की इस कहानी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। शाहरूख और काजोल की इस जोड़ी ने ना सिर्फ लोगों को प्यार का मतलब समझाया बल्कि कपल्स के लिए माइल स्टोन बन गए। 1995 में रिलीज इस कहानी का जिक्र, वैलेंटाइन डे पर ना हो ऐसा पॉसिबल नहीं। 

2. जब वी मेट

2007 में आई इस फिल्म ने लोगों को अभी तक दीवाना बना रखा है। प्यार का मतलब सिखाती गीत और आदित्य की जोड़ी आपके पार्टनर और आपको और पास लाएगी। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आपके चेहरे पर स्माइल जरूर ले आएंगी। 

3. ये जवानी है दीवानी

पैशन और लव की इस कहानी को हर पार्टनर के दिल की कहानी कही जा सकती है। 2013 में आई इस फिल्म में नैना और बनी की स्टोरी दिल छू जाने वाली है। क्योंकि मैं यहां दो मिनट और रही तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा फिर से...और तुम्हें नहीं होगा फिर से...डायलॉग सुनकर आप अपने पार्टनर के और करीब लाएगा।

4. आशिकी 2

ये कुछ उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसे देखकर रोमांस में आपकी आंखें नम होंगी। 2013 में आयी फिल्म आशिकी 2, ब्लॉकबस्टर आशिकी की रिमेक हैं। नो डाउट फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा की केमिस्ट्री आपके दिल को छू जाएगी। 

5. राम-लीला

ये फिल्म आज भी जब देखते हैं तो लगता है कि बस राम और लीला दो मिनट और रूक जाते तो कहानी और कुछ और होती। दीपिका और रणवीर की इस कहानी को आप जितनी बार देखेंगे उतना ही मजा आएगा। लाल इश्क का रंग जब चेहरे से उतरकर दिल तक पुहंचेगा आप अपने आपको पार्टनर के और करीब फील करने लगेंगे। 

6. जब तक हैं जान

रोमांस के किंग शाहरूख खान की ये फिल्म प्यार का असल मतलब सिखाती है। कैटरीना, अनुष्का और किंग खान की जोड़ी और लव ट्राएंगल आपके इस वैलेंटाइन को और भी खास बनाने में मदद करेगा। फिल्म की म्यूजिक आपको रोमांटिक फील जरूर देगी। 

7.अजब प्रेम की गजब कहानी

रोमांस के साथ कॉमेडी के शौकीन हो तो इस वैलेंटाइन ये फिल्म आपके पार्टनर और आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट मूवी डेट है। प्यार की तलाश और प्यार के साथ की ये स्टोरी आपको जितना हसाएंगी उतना ही रोमांटिक फील भी करवाएंगी।

Web Title: valentines day 2020 ddlj to jb tak hai jaan 7 romantic films which you see with your partner

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे