अमिताभ बच्चन को पान मसाला का विज्ञापन करने पर यूजर ने टोका था, अब तंबाकू विरोधी समूहों ने कह दी ये बात

By अनिल शर्मा | Published: September 24, 2021 08:10 AM2021-09-24T08:10:30+5:302021-09-24T08:21:48+5:30

हाल ही में  फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।' जिसपर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनपर स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक पदार्थों के विज्ञापन करने पर सवाल उठाया था।

User question to amitabh bachchan for advertising pan masala now anti-tobacco groups have appealed not to advertise | अमिताभ बच्चन को पान मसाला का विज्ञापन करने पर यूजर ने टोका था, अब तंबाकू विरोधी समूहों ने कह दी ये बात

अमिताभ बच्चन को पान मसाला का विज्ञापन करने पर यूजर ने टोका था, अब तंबाकू विरोधी समूहों ने कह दी ये बात

Highlightsअभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिएः एनओटीईएनओटीई ने अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है

पणजी। हाल ही में एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को उनके पान मसाला का विज्ञापन करने पर टोका था। अमिताभ के एक पोस्ट पर सवाल पूछा था कि आखिर आपको पान मसाले का विज्ञापन करने की क्या जरुरत पड़ती है। इस बीच अब राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन ने भी अमिताभ बच्चन से इस संदर्भ में एक खास अपील की है। 

राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है। एनओटीई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने गुरुवार को महानायक को एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। डॉ. साल्कर ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। 

गौरतलब है कि हाल ही में  फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।' जिसपर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनपर स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक पदार्थों के विज्ञापन करने पर सवाल उठाया था। उसने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था-  'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे... क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में....।'

यूजर के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा था- 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।' अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा था-  'जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।'

 

Web Title: User question to amitabh bachchan for advertising pan masala now anti-tobacco groups have appealed not to advertise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे