फिर उठी बॉबी देओल के 'आश्रम' को बैन करने की मांग, ट्विटर पर '#शर्म_करो_प्रकाश_झा' हो रहा ट्रेंड

By अमित कुमार | Published: November 18, 2020 12:25 PM2020-11-18T12:25:59+5:302020-11-18T14:07:56+5:30

एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम वेब सीरीज 'आश्रम' का दूसरे सीजन को रिलीज कर दिया गया है। लेकिन पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को लेकर भी करणी सेना आपत्ति जता रही है।

twitter trending sharm kro prakash jha Karni Sena Suppoters Protest Against Aashram Chapter 2 | फिर उठी बॉबी देओल के 'आश्रम' को बैन करने की मांग, ट्विटर पर '#शर्म_करो_प्रकाश_झा' हो रहा ट्रेंड

वेब सीरीज आश्रम का एक सीन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights'आश्रम' सीरीज में बॉबी देओल 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 'आश्रम' सीरीज में बॉबी देओल 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। करणी सेना को सीरीज की कहानी से लेकर टाइटल तक सभी से आपत्ति है।

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज़ 'आश्रम' को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।  दरअसल, ट्विटर वेब सीरीज के डायरेक्टर को लेकर '#शर्म_करो_प्रकाश_झा' ट्रेंड करने लगा है। लोग इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं। वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाए जा रहे कंटेट से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है।

'आश्रम' सीरीज में बॉबी देओल 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कर चुकी है। शिकायत में वेब सीरीज को बैन करने की मांग की गई है। करणी सेना को सीरीज की कहानी से लेकर टाइटल तक सभी से आपत्ति है।

'आश्रम' सीरीज में बॉबी देओल 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सीरीज में बॉबी देओल का लुक और एक्टिंग कमाल का लग रहा है। लेकिन सीरीज रिलीज़ होने के बाद कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। एक यूजर को इसका ट्रेलर देखकर लगा कि यह साधुओं के खिलाफ षडयंत्र है। वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे हिंदू धर्म की छवि खराब करने वाला बताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय और संबंधित मंत्री प्रकाश जावडेकर से इसे बैन करने की अपील की है। 

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और डायरेक्ट की गई इस सीरीज में अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोच्छर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ और राजीव सिद्धार्थ भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं।  'आश्रम' के दूसरे भाग नंवबर में ही 11 तारीख को रिलीज किया गया है। लेकिन रिलीज के बाद से ही फैंस इसमें दिखाए गए सीन्स को लेकर गुस्से में हैं।  

Web Title: twitter trending sharm kro prakash jha Karni Sena Suppoters Protest Against Aashram Chapter 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे