सोनू सूद की मेजबानी से टैक्स अधिकारी खुश, अभिनेता ने कहा जाने के बाद मिस करूंगा

By वैशाली कुमारी | Published: September 26, 2021 12:25 PM2021-09-26T12:25:55+5:302021-09-26T12:27:26+5:30

सोनू सूद के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल उन पर फाउंडेशन को मिले फंड के जरिए 20 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगा है।

trending news Sonu Sood comment on Tax officer | सोनू सूद की मेजबानी से टैक्स अधिकारी खुश, अभिनेता ने कहा जाने के बाद मिस करूंगा

सोनू सूद

Highlightsसोनू पर फाउंडेशन को मिले फंड के जरिए 20 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगा हैसोनू सूद ने कहा कि मैं लोगों की मेहनत की कमाई को बेकार नहीं जाने दूंगा

सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके काम से जाँच करने वाले टैक्स अधिकारी खुश थे। दरअसल टैक्स के अधिकारियों ने सोनू सूद से जितने कागजात मांगे थे सोनू सूद ने उनसे कहीं ज्यादा कागजात उन अधिकारियों को दिखाएं। 

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा कि मैंने टैक्स अधिकारियों को सारे कागजात दिए हैं। उन्हें जो कागजात चाहिए थे उससे ज्यादा दिए। मेरे पास लखनऊ और जयपुर में 1 इंच भी जमीन नहीं है। विदेशी चंदे में हेराफेरी की बात पर सोनू ने कहा कि रजिस्टर कंपनी को विदेशी फंड पाने के लिए एफसीआरए में रजिस्टर कराना होता है।मेरा फाउंडेशन रजिस्टर नहीं है तो मैं विदेशी फंड ले ही नहीं सकता।

उन्होंने आगे कहा कि यह विदेशी चंदा नहीं बल्कि क्राउडफंडिंग का इकट्ठा पैसा है। सारा जमा पैसा हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज को जाएगा। मेरे अकाउंट में विदेशी फंड का एक भी डॉलर नहीं आया है। 

सोनू सूद ने कहा कि मैं लोगों की मेहनत की कमाई को बेकार नहीं जाने दूंगा। फंड में मेरा कमाया पैसा भी पड़ा है। उस पैसे को मैंने दान दिया है। फाउंडेशन को मिले फंड का इस्तेमाल करने के लिए 1 साल का का समय मिलता है। अगर फंड का इस्तेमाल नहीं होता है तो आप एक और 1 साल की बढ़ोतरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा मैंने अपने फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही कराया है इससे पहले पैसा इकट्ठा नहीं कर रहे थे। 4 से 5 महीने पहले ही पैसा इकट्ठा किया गया है।  नियम के हिसाब से इस पैसे को 7 से 8 महीने में   इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सोनू सूद ने अधिकारियों के छापा वाली घटना को याद करते हुए बताया कि अचानक एक सुबह घर पर टैक्स अधिकारियों का आना चौंकाने वाला था। मेरा छोटा बेटा कई दिनों तक घर में ही फस गया था। जब तक अधिकारी जांच करते हैं तब तक कोई भी बाहर नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि वह एक अच्छे होस्ट हैं। उन्होंने टैक्स अधिकारियों का बहुत ख्याल रखा। 4 दिनों के बाद टैक्स अधिकारियों ने ने भी यह बात मानी कि उनका अनुभव अच्छा था। सोनू सूद ने कहा कि वह इन लोगों को मिस करेंगे इस पर टैक्स अधिकारियों ने उनके काम की सराहना की। 

आपको बता दें कि सोनू सूद के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल उन पर फाउंडेशन को मिले फंड के जरिए 20 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगा है।

Web Title: trending news Sonu Sood comment on Tax officer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे