अलविदा: नायाब संगीत के बादशाह 'खय्याम' ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन नगमें, सुनें कुछ खास गानें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 20, 2019 08:59 AM2019-08-20T08:59:30+5:302019-08-20T08:59:30+5:30

संगीतकार खय्याम ने ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘शोला और शबनम’जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है।

top 5 song of music composer khayyam | अलविदा: नायाब संगीत के बादशाह 'खय्याम' ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन नगमें, सुनें कुछ खास गानें

अलविदा: नायाब संगीत के बादशाह 'खय्याम' ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन नगमें, सुनें कुछ खास गानें

Highlightsप्रख्यात संगीतकार खय्याम का मुंबई के एक अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया। 92 साल की उम्र में वो इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।

हिंदी फिल्मों को अपने सुनहरे संगीत से सजा कर उन्हें अमर बना देने वाले प्रख्यात संगीतकार खय्याम का मुंबई के एक अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया।  92 साल की उम्र में वो इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। संगीतकार खय्याम  ने ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘शोला और शबनम’जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है। खय्याम के नाम से शोहरत पाने वाले मोहम्मद जहूर हाशमी को संगीत नाटक अकादमी और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो भले ही इस दुनिया में अब नहीं हैं लेकिन उनका संगीत अजर अमर है। आइए सुनते हैं खय्याम के 5 मशहूर गाने-

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए ( कभी-कभी)

इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं (उमराव जान)

तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें (कभी- कभी)

मोहब्बत बड़े काम की चीज है (त्रिशूल)

मेरे घर आई एक नन्हीं परी ( कभी-कभी)


 

Web Title: top 5 song of music composer khayyam

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे