ये हैं देश के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रटीज, फोर्ब्स मैग्जीन ने जारी की लिस्ट

By मेघना वर्मा | Published: December 5, 2018 03:46 PM2018-12-05T15:46:19+5:302018-12-05T15:46:19+5:30

फोर्ब्स मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटीज मिलकर 3,140.25 करोड़ रूपए एक साथ इस साल में कमाए हैं।

top 10 highest earning Indian celebrity by Forbes in 2018 | ये हैं देश के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रटीज, फोर्ब्स मैग्जीन ने जारी की लिस्ट

ये हैं देश के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रटीज, फोर्ब्स मैग्जीन ने जारी की लिस्ट

फोर्ब्स की ओर से जारी किए गए सबसे ज्यादा कमाने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज में सबसे पहला नाम है सलमान खान का। जी हां साल भर की उनकी सुपरहिट फिल्में और टीवी विज्ञापन से उनकी कमाई की गणना करने के बाद फोर्ब्स मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान इस साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रिटिज में से एक हैं। 52 साल के सलमान ने एक अक्टूबर 2017 से 30 सितम्बर 2018 तक देश के सबसे ज्यादा कमाई 253.25 करोड़ रूपये कमाने वाले सेलिब्रटी हैं। 

दूसरे नंबर पर हैं विराट

इस लिस्ट में दूसरा नाम किसी बॉलीवुड का नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार क्रिकेटर ने एक साल में 228.09 करोड़ रूपए की कमाई की हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार। जिनकी एक साल की कमाई है 185 करोड़ रूपए। 

टॉप 5 में दीपिका पादुकोण

2012 के बाद पहली बार फोर्ब्स की इस लिस्ट में किसी वुमेन सेलिब्रटी का नाम आया है। चौथे नंबर पर हैं न्यूली वेड दीपिका पादुकोण। उनकी इस साल की हिट पद्मावत और उनके विज्ञापन से उनकी एक साल की कमाई कुछ 112.8 करोड़ रूपए हैं। वहीं पांचवे नंबर पर हैं महेन्द्र सिंह धोनी। जिनकी एक साल की कमाई है 101.77 करोड़ रूपए।

शाहरुख गिर गए नीचे

इस लिस्ट में जो सबसे तेजी से नीचे गए हैं वो हैं शाहरूख खान। किंग खान टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाये हैं। इस बार शाहरुख को 13वां स्थान मिला है। जो पिछले साल दूसरे नंबर पर थे। शाहरुख खान की इस साल की कमाई मात्र 56 करोड़ रूपए की है। प्रियंका चोपड़ा सीधे 49 नंबर पर हैं जो पिछले साल सातंवे नम्बर पर थीं।  

आमिर और अमिताभ टॉप 10 में

वहीं इस लिस्ट में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर और अजय देवगन टॉप 10 में आते हैं। फोर्ब्स मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटीज मिलकर 3,140.25 करोड़ रूपए एक साथ इस साल में कमाए हैं। इस साल इस लिस्ट में कुल 18 वीमेन सेलिब्रिटी है जिनमें आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नु और पीवी सिन्धु आदि हैं। 

Web Title: top 10 highest earning Indian celebrity by Forbes in 2018

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे