चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ भारत आया ये शख्स और बन गया भारतीय सिनेमा का शेखर, जन्मदिन पर जानिए विशेष

By वैशाली कुमारी | Published: December 6, 2021 03:54 PM2021-12-06T15:54:14+5:302021-12-06T15:56:39+5:30

शेखर ने हॉलीवुड में भी अपने कला का लोहा मनवाया और ‘द फोर फेदर्स’, एलिजाबेथ-I, ‘द फोर फेदर्स’, ‘न्यू यॉर्क- आई लव यू’ और ‘पैसेज’ जैसी फिल्मों का डायरेक्ट किया है।

This person came to India leaving the job of a chartered accountant and became the Shekhar of Indian cinema. Know special on birthday | चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ भारत आया ये शख्स और बन गया भारतीय सिनेमा का शेखर, जन्मदिन पर जानिए विशेष

चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ भारत आया ये शख्स और बन गया भारतीय सिनेमा का शेखर, जन्मदिन पर जानिए विशेष

Highlights शबाना आजमी और शेखर करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे जिसके बाद दोनों अलग हो गएउन्होंने एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी कर ली, जो कि उम्र में उनके करीब 30 साल छोटी हैं

शेखर कपूर एक मल्टीटैलेंटेड शख्सियत के मालिक हैं जिन्होंने अपनी कला से इंडस्ट्री को काफी कुछ दिया है। उनकी पहचान एक ऐसे डायरेक्टर की रही है जिन्होंने बॉलीवुड को बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। शेखर ने हॉलीवुड में भी अपने कला का लोहा मनवाया और ‘द फोर फेदर्स’, एलिजाबेथ-I, ‘द फोर फेदर्स’, ‘न्यू यॉर्क- आई लव यू’ और ‘पैसेज’ जैसी फिल्मों का डायरेक्ट किया है।

डायरेक्शन के अलावा शेखर एक बेहतरीन एक्टर भी है जिन्होंने कई फिल्मों और मशहूर धारावाहिकों में अभिनय का काम भी किया है। बॉलीवुड का ये लेजेंड आज यानी 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहा है। शेखर आज 76 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1945 को पंजाब के लाहौर में हुआ था। शेखर कपूर सदाबहार एक्टर देव आनंद के भांजे हैं। हिंदी सिनेमा में आने से पहले शेखर बतौर चार्टेड अकाउंटेंट लंदन में काम कर चुके हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

शेखर देव आनंद की वजह से वह फिल्मों में आए। लंदन में जॉब छोड़कर भारत आ गए और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म जान हाजिर हो से की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शेखर को उनकी शो ‘उड़ान’ की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता मिली। 

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम से डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था जिसमें नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी लीड रोल में थीं। 

शेखर कपूर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम मेधा था। उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी कर ली, जो कि उम्र में उनके करीब 30 साल छोटी हैं। शेखर कपूर का नाम प्रीति जिंटा और शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा जिसपर प्रीटी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये सब केवल बकवास बातें हैं। शबाना आजमी और शेखर करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे जिसके बाद दोनों अलग हो गए।

 

 

Web Title: This person came to India leaving the job of a chartered accountant and became the Shekhar of Indian cinema. Know special on birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे