कमल हासन की पार्टी के कार्यालय पर घर में पृथक रहने का पोस्टर लगाया गया, बाद में हटाया

By भाषा | Published: March 28, 2020 04:47 PM2020-03-28T16:47:44+5:302020-03-28T16:47:44+5:30

स्टीकर पर लिखा था, “हम अपनी सुरक्षा और चेन्नई को कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर में पृथक हो गए हैं।” एक अधिकारी ने बताया कि इस पोस्टर को हटा दिया गया है।

The poster of Kamal Haasan's party's office was segregated at home, later removed | कमल हासन की पार्टी के कार्यालय पर घर में पृथक रहने का पोस्टर लगाया गया, बाद में हटाया

फाइल फोटो

Highlightsकमल हासन की पार्टी एमएनएम के दफ्तर पर शनिवार को घर पर पृथक रहने का पोस्टर लगा दियाउन्होंने कहा कि घर में पृथक होने की खबर सत्य नहीं हैं।” 

तमिलनाडु में चेन्नई नगर निगम के कर्मियों ने अभिनेता एवं राजनीतिक नेता कमल हासन की पार्टी एमएनएम के दफ्तर पर शनिवार को घर पर पृथक रहने का पोस्टर लगा दिया। इसके बाद कयास लगने लगे कि हासन को कोरोना वायरस के चलते पृथक कर दिया गया है।

यह पोस्टर एमएनएम के कार्यालय के दरवाज़े पर लगाया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। ग्रेटर चेन्नई निगम ने कहा कि उनके स्टाफ ने पार्टी दफ्तर पर इसलिए पोस्टर लगाया, क्योंकि हाल में दुबई से लौटी अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला का पासपोर्ट इसी पते का है। हालांकि अभिनेत्री कहां रह रही हैं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई। स्टीकर पर लिखा था, “हम अपनी सुरक्षा और चेन्नई को कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर में पृथक हो गए हैं।”

एक अधिकारी ने बताया कि इस पोस्टर को हटा दिया गया है। हासन के घर में पृथक होने के कयासों के बीच अभिनेता ने एक बयान में स्पष्ट किया कि वह घर में अलग-थलग नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, “मेरे घर पर नोटिस लगाए जाने के बाद यह खबर फैलाई जा रही है कि मैं पृथक हो गया हूं।

आपमें से काफी लोग जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से मैं वहां नहीं रह रहा हूं और एमएनएम पार्टी का दफ्तर वहां से संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि घर में पृथक होने की खबर सत्य नहीं हैं।” 

Web Title: The poster of Kamal Haasan's party's office was segregated at home, later removed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे