मेगास्टर चिरंजीवी ने सीएम वाईएस जगन से की मुलाकात, लॉकडाउन के दौरान मुसीबत झेल रहे लोगों के लिए कही ये बात

By भाषा | Published: June 9, 2020 07:35 PM2020-06-09T19:35:43+5:302020-06-09T19:35:43+5:30

लॉकडाउन के कारण अनेक प्रकार से मुश्किलों का सामना कर रहे फिल्म उद्योग को लेकर चिरंजीवी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की।

Telugu film industry delegation discusses issues with CM | मेगास्टर चिरंजीवी ने सीएम वाईएस जगन से की मुलाकात, लॉकडाउन के दौरान मुसीबत झेल रहे लोगों के लिए कही ये बात

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमुलाकात के दौरान चिरंजीवी ने सिनेमा घरों के न्यूनतम तय बिजली शुल्क माफ कर करने की मांग की।राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पी वेंकटरमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत के अनुरोधों पर सकारात्मक रुख दिखाया है।

अभिनेता के चिरंजीवी की अगुवाई में तेलुगू फिल्म उद्योग के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर फिल्म जगत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। राज्य सरकार ने कहा कि वह केन्द्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति देगी। 

मुलाकात के दौरान चिरंजीवी ने सिनेमा घरों के न्यूनतम तय बिजली शुल्क माफ कर करने की मांग की, जो लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं। प्रतिनिधिमंडल ने छोटी फिल्मों को मिलने वाली शेष सब्सिडी जारी करने की भी मांग की। चिरंजीवी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ''हम सिनेमा घरों के निर्धारित बिजली शुल्क माफ करने पर सहमति जताने के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने फिल्मों के टिकट के दाम तय करने में लचीलापन अपनाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। चिरंजीवी ने कहा, ''इससे फिल्म उद्योग को इस संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।' राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पी वेंकटरमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत के अनुरोधों पर सकारात्मक रुख दिखाया है।

 मंत्री ने कहा, ''वे चाहते हैं कि छोटी फिल्मों के लिये सब्सिडी जारी की जाए, जिसे मुख्यमंत्री ने जल्द जारी करने पर सहमति जतायी है। सिनेमाघर दोबारा खोलने के संबंध में केन्द्र सरकार के आदेशों के आधार पर फैसला लिया जाएगा।''

Web Title: Telugu film industry delegation discusses issues with CM

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे