तनुश्री दत्ता नहीं लेना चाहतीं #MeToo का श्रेय, कही ये बात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 4, 2019 10:03 AM2019-01-04T10:03:17+5:302019-01-04T10:03:17+5:30

तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड में 'मी टू' की आंधी लाने का श्रेय दिया जाता है, उन्होंने नाना पाटेकर जैसे दिग्गज अभिनेता के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

tanushree dutta do not want to take credits to me too | तनुश्री दत्ता नहीं लेना चाहतीं #MeToo का श्रेय, कही ये बात

तनुश्री दत्ता नहीं लेना चाहतीं #MeToo का श्रेय, कही ये बात

तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड में 'मी टू' की आंधी लाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने नाना पाटेकर जैसे दिग्गज अभिनेता के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. करीब 10 साल पुरानी इस बात को उन्होंने बड़ी मजबूती के साथ सबसे सामने रखा.

उनकी देखादेखी कई महिलाएं भी आगे आईं और उन्होंने कई साल से दबे पड़े बॉलीवुड हस्तियों के पुराने कारनामों की पोल खोलकर रख दी. इससे फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल-सा आ गया था. कई लोगों ने इसके लिए तनुश्री की आलोचना भी की, लेकिन ज्यादातर ने उनका समर्थन किया, उन्हें इस कैम्पेन का श्रेय दिया, लेकिन तनुश्री इसका श्रेय नहीं लेना चाहतीं.

वह अब वापस अमेरिका लौट कर चैन से जीना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ''मीडिया केवल एक साधारण व्यक्ति की आम यात्रा से बाहर निकाल उसे एक नायिका बना रही है. मैंने कुछ नहीं किया. केवल अपनी बात कही, जिसके माध्यम से समाज में कुछ बदलाव या जागरूकता आई. एक तरह से मुझे उस घटना का बदला लेना था, जिसने मुझे अपने पेशेवर जीवन में कई साल पीछे धकेल दिया.''

अपनी अमेरिका वापसी पर तनुश्री ने कहा, ''मैं अब वहां रहती हूं. मैं वैसे भी वापस जाने वाली थी. यह बाय डिफॉल्ट एक लंबी छुट्टी हो गई और मैं दोबारा आऊंगी. मेरा परिवार और बाकी सब याद आएंगे.'' उन्होंने यह भी कहा कि वह इस कैम्पेन से दूर नहीं हो रही हैं. तनुश्री का मानना है कि भारत में उनके बिना भी 'मी टू' कैम्पेन जारी रहेगा. बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में बनी फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था.

Web Title: tanushree dutta do not want to take credits to me too

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे