तापसी ने कसा तंज कहा- जब बड़ी उम्र के एक्टर निभा सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट का किरदार तो एक्ट्रेस क्यों नहीं?

By भाषा | Published: June 3, 2019 07:31 PM2019-06-03T19:31:36+5:302019-06-03T19:31:36+5:30

Taapsee says that she get upset when her movie Saand Ki Aankh first look got negative reaction | तापसी ने कसा तंज कहा- जब बड़ी उम्र के एक्टर निभा सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट का किरदार तो एक्ट्रेस क्यों नहीं?

तापसी ने कसा तंज कहा- जब बड़ी उम्र के एक्टर निभा सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट का किरदार तो एक्ट्रेस क्यों नहीं?

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें ‘‘सांड की आंख’’ के पहले लुक पोस्टर की आलोचना पर आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें और उनकी सह-कलाकार भूमि पेडनेकर को उन किरदारों में ढलने के लिए काफी समय लगा, जिसमें उन्हें अपनी उम्र से दोगुनी उम्र की महिला की भूमिका में दिखना था। फिल्म में दुनिया के सबसे उम्रदराज शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी को दिखाया गया है और इसमें मुख्य भूमिका में तापसी और भूमि हैं।

दो युवा अभिनेत्रियों को 60 वर्षीय महिला के किरदार को निभाने और शॉर्पशूटरों की उम्र के करीब नहीं दिखने को लेकर फिल्म के पोस्टर की आलोचना की जा रही है। तापसी ने हालांकि इस चर्चा को एक नया मोड़ दे दिया। तापसी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं बहुत हैरान हूं और यह सोचकर हँसी आ रही है कि, किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया जब मैंने 30 साल की उम्र में एक कॉलेज की लड़की का किरदार निभाया था।''

तापसी ने कहा, ''कोई भी सवाल नहीं करता है जब ज्यादा उम्र वाले अभिनेता कॉलेज छात्रों का किरदार निभाते हैं, जो उम्र में अपने किरदारों के तिगुनी उम्र के होते हैं। तब उस समय कुछ भी नहीं होता है।’’

अभिनेत्री ने कहा कि लोगों को अपने करियर के अहम पड़ाव पर अपने से काफी अधिक उम्र के किरदारों को चुनने का साहस दिखाने के लिए उनकी और भूमि की सराहना करनी चाहिए। 

Web Title: Taapsee says that she get upset when her movie Saand Ki Aankh first look got negative reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे