तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म को लेकर किया खुलासा, कहा- मैं भी हुई हूं शिकार, खोई हैं कई फिल्में

By मनाली रस्तोगी | Published: July 4, 2020 09:44 AM2020-07-04T09:44:39+5:302020-07-04T09:44:39+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी नेपोटिज्म पर बात करती हुई नजर आईं। उन्होंने बताया कि वो भी इसके कारण कई फिल्मों से हाथ धो बैठी हैं।

Taapsee Pannu revealed about nepotism, said - I have also been a victim, lost many films | तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म को लेकर किया खुलासा, कहा- मैं भी हुई हूं शिकार, खोई हैं कई फिल्में

तापसी पन्नू भी हो चुकी हैं नेपोटिज्म की शिकार (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबॉलीवुड में जारी है इनसाइडर बनाम आउटसाइडर डिबेटतापसी ने कहा कि बाहरी लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना मुश्किल है, लेकिन यह असंभव नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से एक बार फिर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर बहस छिड़ गई है। ऐसे में अब भाई-भतीजावाद के बारे में तमाम सेलेब्स भी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी नेपोटिज्म पर खुलकर बात करती हुई नजर आईं। यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं।

बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर के बीच होता है अंतर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

हिंदुस्तान को दिए एक हालिया इंटरव्यू के अनुसार, तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में जारी इनसाइडर बनाम आउटसाइडर डिबेट पर बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने भी भाई-भतीजावाद के चलते कुछ फिल्में खो दी हैं। इस दौरान तापसी ने ये भी कहा कि बाहरी लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना मुश्किल है, लेकिन यह असंभव नहीं है। अभिनेत्री ने ये भी कहा कि यहां तक ​​कि मीडिया और आम आदमी भी स्टार किड्स से अलग व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को बदलने की जरूरत है।

जनता को भी लाना चाहिए बदलाव

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

यही नहीं, तापसी पन्नू ने मीडिया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें गलती कही न कही सबकी है क्योंकि जब स्टार किड्स की फिल्में लांच होती हैं तो उनके लिए टिकट पहले ही बुक कर ली जाती हैं। मगर जब भी इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखने वाले किसी एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्म रिलीज़ होती है तो पहले मूवी रिव्यु पढ़ा जाता है, फिर तय किया जाता है कि फिल्म देखनी है या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ लोगों को दोषी ठहराने के बजाय जनता को खुद में बदलाव लाना चाहिए।

Web Title: Taapsee Pannu revealed about nepotism, said - I have also been a victim, lost many films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे