पाकिस्तान से डिग्री न लेने के लिए UGC-AICTE ने भारतीय छात्रों से की अपील, सामने आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, हुईं ट्रोल

By मनाली रस्तोगी | Published: April 25, 2022 01:10 PM2022-04-25T13:10:07+5:302022-04-25T13:13:29+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की एक नोटिफिकेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।

swara bhasker got trolled for her reaction on a notification from ugc aicte | पाकिस्तान से डिग्री न लेने के लिए UGC-AICTE ने भारतीय छात्रों से की अपील, सामने आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, हुईं ट्रोल

पाकिस्तान से डिग्री न लेने के लिए UGC-AICTE ने भारतीय छात्रों से की अपील, सामने आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, हुईं ट्रोल

Highlightsसोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल होती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्करभारतीय छात्रों से PAK से डिग्री न लेने वाली अपील पर भी एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दरअसल, अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर देते हैं। इस बार भी मामला कुछ मिलता-जुलता ही है। दरअसल, हाल-फिलहाल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने भारतीय स्टूडेंट्स से ये अपील की थी कि वो पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन न लें। स्वरा ने इसी मुद्दे पर अपनी राय रखी थी, जोकि सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आई।

एक्ट्रेस ने इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए सोच में पड़ने वाला इमोजी कैप्शन में डाला है। स्वरा भास्कर द्वारा इस मुद्दे पर ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में स्वरा भास्कर के पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स सामने आए हैं। इसमें एक यूजर ने यह तक कहा कि अब आपको चिंता हो रही होगी कि देश के भविष्य का क्या होगा। हमने आपका इंटरव्यू पाकिस्तानी चैनल पर देखा है। आपको लाहौर अच्छा लगा है, पाकिस्तान अच्छा लगता है। मगर आप शायद ये भूल जाती हैं कि ये वही पाकिस्तान है जो हमेशा हिन्दुस्तान के लोगों को दर्द देते हैं।

बता दें कि यूजीसी और एआईसीटीई की ओर से ये अपील इसलिए की गई है क्योंकि पाकिस्तानी डिग्री भारत में वैध नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान से पढ़कर आए स्टूडेंट्स भारत में कोई नौकरी या उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पात्र नहीं रहेंगे। यूजीसी और एआईसीटीई की ओर से संयुक्त रूप से यह परामर्श चीन के संस्थानों में भारतीय स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा हासिल करने से बचने की चेतावनी देने के एक महीने के अंदर जारी किया गया है।

Web Title: swara bhasker got trolled for her reaction on a notification from ugc aicte

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे