क्या हम अभी भी 'खुले लोकतंत्र' में होने को लेकर खुद से मजाक कर रहे हैं, बेंगलुरु में कुणाल कामरा का शो रद्द किए जाने पर स्वरा भास्कर

By अनिल शर्मा | Published: December 2, 2021 02:10 PM2021-12-02T14:10:56+5:302021-12-02T14:21:32+5:30

स्वरा भास्कर ने कुणाल कामरा के बयान को साझा करते हुए लिखा- बैंगलोर में कुणाल कामरा के अगले 20 दिनों में होनेवाले शो को रद्द कर दिया गया।

swara bhaskar on cancellation of Kunal Kamra show in bengaluru said are we still kidding ourselves about being in open democracy | क्या हम अभी भी 'खुले लोकतंत्र' में होने को लेकर खुद से मजाक कर रहे हैं, बेंगलुरु में कुणाल कामरा का शो रद्द किए जाने पर स्वरा भास्कर

क्या हम अभी भी 'खुले लोकतंत्र' में होने को लेकर खुद से मजाक कर रहे हैं, बेंगलुरु में कुणाल कामरा का शो रद्द किए जाने पर स्वरा भास्कर

Highlightsकुणाल कामरा ने बुधवार को बताया कि अब फारूकी के बाद उनके शो भी रद्द कर दिए गए हैंकुणाल कामरा ने शो रद्द किए जाने के दो कारण बताए हैं...


मुंबई/बेंगलुरुः हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू में होने वाले उनके आगामी स्टैंड-अप कार्यक्रमों को आयोजकों को धमकियां मिलने के बाद रद्द कर दिया गया है। वहीं, बेंगलुरु की पुलिस ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। कामरा के कार्यक्रमों को रद्द करने के कुछ ही दिन पहले पुलिस ने एक अन्य स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को ''विवादास्पद व्यक्ति'' बताते हुए शहर में शो करने की अनुमति नहीं दी थी। 

इन सब बातों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि क्या अभी भी हम खुले लोकतंत्र में होने को लेकर खुद से मजाक कर रहे हैं। स्वरा भास्कर तात्कालिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। इसको लेकर वह कई बार मुश्किलों में पड़ चुकी हैं। स्वरा भास्कर ने कुणाल कामरा के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा- बैंगलोर में कुणाल कामरा के अगले 20 दिनों में होनेवाले शो को रद्द कर दिया गया। क्या हम अभी भी एक 'खुले लोकतंत्र' होने के बारे में मजाक कर रहे हैं। मजबूती से खड़े रहो कामरा। और आगे जाओ। आप जीतेंगे।

 अतीत में विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन सरकार की आलोचना करने वाले कामरा ने ट्विटर पर एक व्यंग्यात्मक बयान पोस्ट करते हुए अपने फॉलोवर और विरोधियों को आगामी दिनों में होने वाले शो रद्द होने के बारे में सूचित किया। बयान में उन्होंने कहा, '' बैंगलोर के लोगों को हैलो। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बैंगलोर में अगले 20 दिनों में होने वाले मेरे शो रद्द कर दिए गए हैं। 

कामरा ने इसके दो कारण बताए। उन्होंने लिखा- इसे दो कारणों से रद्द किया गया है। पहला, हमें उस कार्यक्रम में 45 लोगों को बैठने की विशेष अनुमति नहीं मिली, जहां इसे ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। दूसरी बात, अगर मैं कभी वहां परफॉर्म करूं तो आयोजन स्थल को बंद करने की धमकी दी गई है। मुझे लगता है कि यह भी कोविड प्रोटोकॉल और नए दिशानिर्देशों का हिस्सा है। मुझे लगता है कि मुझे अब वायरस के एक प्रकार के रूप में देखा जा रहा है।''

कामरा ने कहा कि अब फारूकी के बाद उनके शो भी रद्द कर दिए गए हैं, यह साबित करता है कि ''शासक वर्ग'' कम से कम ''समानता के साथ दमन'' करने की तो कोशिश कर ही रहा है। बेंगलुरु की पुलिस ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा, ''इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है...।

Web Title: swara bhaskar on cancellation of Kunal Kamra show in bengaluru said are we still kidding ourselves about being in open democracy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे