OTT पर 24 जुलाई को रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', खुश नहीं है दिवंगत अभिनेता की फैमिली

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2020 12:46 PM2020-06-27T12:46:05+5:302020-06-27T12:46:05+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज न होकर डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही है, जिससे दिवंगत अभिनेता की फैमिली खुश नहीं है।

Sushant Singh Rajput's family displeased with Dil Bechara releasing on an OTT platform | OTT पर 24 जुलाई को रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', खुश नहीं है दिवंगत अभिनेता की फैमिली

खुश नहीं है सुशांत का परिवार (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsडिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर दिवंगत अभिनेता की फैमिली खुश नहीं हैश्राद्ध के बाद उकेश छाबड़ा से बात करेंगे सुशांत के चचेरे भाई

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी। दिवंगत अभिनेता के सम्मान में डिज्नी-हॉटस्टार फैसला लिया है कि ये फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स देख सकते हैं। हालांकि, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर दिवंगत अभिनेता की फैमिली खुश नहीं है।

फिल्म बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

एबीपी लाइव के अनुसार, सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज सिंह बबलू ने बताया कि इस निर्णय से उनका परिवार बिल्कुल भी खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि सुशांत के फैंस खासकर बिहार के लोग इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं क्योंकि इंटरनेट और अन्य मुद्दों के कारण कई छोटे शहरों में डिजिटल प्लेटफार्म की उतनी पहुंच नहीं है। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने ये भी कहा कि एक बार श्राद्ध हो जाए तो फिर इस मुद्दे पर परिवार वाले फिल्म निर्माता से बातचीत करेंगे। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता के लिए यह उचित श्रद्धांजलि नहीं है। यही नहीं, नीरज का कहना है कि वो इस मामले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पास भी लेकर जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज ने कहा, 'हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।'

मुकेश छाबड़ा से बात करेंगे परिजन

उन्होंने कहा, 'वह भाई-भतीजावाद का शिकार था। अंतिम संस्कार के बाद हम मुंबई जाएंगे और देखेंगे कि जांच कहां तक पहुंची है। मैं उच्च स्तरीय जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार से भी बात करूंगा।' नीरज का ये भी कहना है कि वो फिल्मकार मुकेश छाबड़ा से भी बातचीत करेंगे। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) का कहना है कि इस बात पर ध्यान न देते हुए कि फिल्म कहां रिलीज हो रही है, फैंस इसे ढेर सारा प्यार दें। 

Web Title: Sushant Singh Rajput's family displeased with Dil Bechara releasing on an OTT platform

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे