रिया चक्रवर्ती और उनके पिता-भाई से नहीं मिल रहा जांच में सहयोग, ED ने सभी का फोन किया जब्त

By अमित कुमार | Published: August 11, 2020 12:57 PM2020-08-11T12:57:13+5:302020-08-11T13:06:49+5:30

रिया चक्रवर्ती से अब तक कुल 19 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। रिया के जवाब ईडी अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। उन्हें एक बार फिर बुधवार को बुलाया जा सकता है।

Sushant Singh Rajput Death Case Rhea Chakraborty are not gave clear Answer to ED office | रिया चक्रवर्ती और उनके पिता-भाई से नहीं मिल रहा जांच में सहयोग, ED ने सभी का फोन किया जब्त

इनकम के सोर्स को लेकर किए गए सवाल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में बिल्कुल सहोयग नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा।रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक पूछताछ की। इस दौरान रिया से उनकी खुद की प्रॉपर्टी को लेकर भी कई सारी बातों की जांच की गई। सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में बिल्कुल सहोयग नहीं मिल पा रहा है। 

यही कारण है कि ईडी ने घरवालों का फोन जब्त कर लिया है। अब तीनों फोन की जांच की जाएगी। बुधवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। शुक्रवार और सोमवार को मिलाकर रिया से अब तक करीब 19 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। इतनी देर बातचीत करने के बाद भी रिया और उनके परिवार वाले किसी बात पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। 

इनकम के सोर्स को लेकर किए गए सवाल

ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। वह ईडी के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा। रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए। जिस पर रिया संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थीं। 

सोमवार को 9 घंटे तक चली पूछताछ 

रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार देर शाम तक 9 घंटे तक पूछताछ की। रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे। उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था।  मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों के साथ रिया को और साथ में उनके भाई शौविक को रात नौ बजे के कुछ समय बाद ईडी कार्यालय से निकलते हुए देखा गया।

Web Title: Sushant Singh Rajput Death Case Rhea Chakraborty are not gave clear Answer to ED office

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे