मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने फरवरी में कोई शिकायत नहीं की, अभिनेता के पिता ने किया ये दावा

By भाषा | Published: August 4, 2020 01:59 AM2020-08-04T01:59:23+5:302020-08-04T01:59:23+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना राजीव नगर थाने में अपने बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई में जांच कर रही है।

sushant singh rajput case update Mumbai police says Sushant's family made no complaint February | मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने फरवरी में कोई शिकायत नहीं की, अभिनेता के पिता ने किया ये दावा

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Highlights34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत राजपूत 14 जून को अपने मुंबई बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे। सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार पुलिस ने क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत सहित 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने सोमवार (3 अगस्त) को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत की जान को खतरा होने के बारे में 25 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। राजपूत के पिता के के सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे की मौत से लगभग चार महीने पहले 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि सुशांत सिंह राजपूत की जान को खतरा है। मुंबई पुलिस ने एक प्रेस नोट में इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बांद्रा पुलिस के अधिकारियों को राजपूत की जान को खतरे के बारे में उनके परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली। 

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी से बातचीत का व्हाट्सअप चैट सुशांत सिंह राजपूत के परिजन ने किया शेयर

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दावे के बाद उनके परिजनों ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी से कथित तौर पर व्हाट्सअप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने सुशांत की जान के खतरे को लेकर बात कही है।  व्हाट्सअप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता का दावा- सुशांत की जान को खतरा होने के बारे में पहले ही मुंबई पुलिस को फरवरी में बता दिया था

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे की जान को खतरे के बारे में फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और जून में राजपूत की मौत के अगले दिन जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी, उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं की। 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने वीडियो बयान में कहा, ''मैंने फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था कि मेरे बेटे सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 14 जून को जब मेरे बेटे की मौत हुई, तो मैंने उनसे नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया, लेकिन 40 दिन बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो मैंने यहां पटना में एक थाने में शिकायत दर्ज कराई।'

Web Title: sushant singh rajput case update Mumbai police says Sushant's family made no complaint February

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे