सुशांत सिंह राजपूत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर पूरी की सुनवाई, गुरुवार को आ सकता है फैसला

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2020 05:29 PM2020-08-11T17:29:24+5:302020-08-11T17:35:47+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में गुरुवार को फैसला आने की उम्मीद है।

Sushant Singh Rajput case: Supreme Court completes hearing on Rhea's petition, may decide on Thursday | सुशांत सिंह राजपूत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर पूरी की सुनवाई, गुरुवार को आ सकता है फैसला

सुशांत सिंह राजपूत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर पूरी की सुनवाई, गुरुवार को आ सकता है फैसला

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हैसुशांत के पिता ने पिछले महीने रिया पर वित्तीय लेन-देन का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को मामला दर्ज किया था

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग दो महीने हो रहे हैं। मगर अभी भी फैंस और कई सेलेब्स इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। 

ऐसे में क्या सुशांत केस पटना से मुंबई ट्रांसफर होगा या नहीं, इसपर कोर्ट में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में सुशांत केस बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी, जिसकी आज जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह की फैमिली का पक्ष रखा।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में अब इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी या फिर सीबीआई, इसका फैसला गुरुवार को आ सकता है। दरअसल, कोर्ट ने गुरुवार तक लिखित याचिकाएं दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहा है। सुशांत के पिता ने पिछले महीने बिहार पुलिस में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने रिया पर वित्तीय लेन-देन का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को मामला दर्ज किया था।

Web Title: Sushant Singh Rajput case: Supreme Court completes hearing on Rhea's petition, may decide on Thursday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे