सुशांत केस: सलमान खान व करण जौहर समेत आठ हस्तियों को नोटिस, कोर्ट में इस तारीख को होना होगा पेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 19, 2020 09:41 AM2020-09-19T09:41:03+5:302020-09-19T09:41:03+5:30

सुशांत मामले में मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा के परिवाद पर कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है।

Sushant-singh-rajput-case 8-other-celebrities-ordered-to-appear-in-court | सुशांत केस: सलमान खान व करण जौहर समेत आठ हस्तियों को नोटिस, कोर्ट में इस तारीख को होना होगा पेश

सुशांत केस: सलमान खान व करण जौहर समेत आठ हस्तियों को नोटिस, कोर्ट में इस तारीख को होना होगा पेश

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। कोर्ट ने 8 बड़े सेलेब्स को नोटिस दिया है

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी इस केस की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। यही कारण है कि इस केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे होते जा रहे हैं। ड्रग्स को लेकर लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं।इस बीच मुजफ्फरपुर जिला न्यायालय ने सलमान खान और करण जौहर सहित आठ हस्तियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

सुशांत मामले में मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा के परिवाद पर कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है।

दरअसल सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में इन सभी  बडे स्टार्स पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 17 जून को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धाराओं 306, 109, 504 और 506 के तहत उक्त परिवाद दायर किया था। कोर्ट को दिए पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि अभिनेता की हत्या षडयंत्र के तहत की गई है। जिसे बिना जांच के ही आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।

वहीं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पूरे एक्शन में है। इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्र वर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा समेत कई लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने मुंबई से 4 और ड्रग पेडलरों को हिरासत में लिया है।

ड्रग मामले में अब तक 19 गिरफ्तार

इससे पहले एनसीबी सुशांत मामले में ड्रग से जुड़े दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक शौविक का दोस्त जयदीप मल्होत्रा है, जिसे 18 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में सौंप दिया गया है। जबकि एनसीबी की टीम ने गोवा में छापा मारकर क्रि स कोस्टा को दबोचा। मुंबई लाकर उसकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी कराई गई। इन दोनों को मिलाकर एनसीबी इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Web Title: Sushant-singh-rajput-case 8-other-celebrities-ordered-to-appear-in-court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे