Sushant Singh Rajput: सीबीआई की धीमी जांच से परिजन हैं दुखी, सीएम नीतीश से मिले परिजन

By एस पी सिन्हा | Published: September 30, 2020 04:41 PM2020-09-30T16:41:03+5:302020-09-30T16:41:03+5:30

राजपूत के परिजन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है, हालांकि परिवार से जुडे़ लोगों का कहना है कि यह महज एक शिष्ट वार्ता है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की धीमी जांच से अभिनेता का परिवार दुखी है.

Sushant Singh Rajput Bihar Father KK Singh meets Chief Minister Nitish Kumar in Patna | Sushant Singh Rajput: सीबीआई की धीमी जांच से परिजन हैं दुखी, सीएम नीतीश से मिले परिजन

विकास सिंह ने कहा था कि एम्स के चिकित्सक को उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर भेजी थी. (pgoto-ani)

Highlightsनीतीश कुमार से मिलने के लिए केके सिंह के साथ उनकी बेटी और दामाद भी पहुंचे थे.सीबीआई जांच शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री से सुशांत के परिजन मिलने पहुंचे थे. जांच अभी पूरी नहीं हुई है. गर्दन पर निशान से स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि हत्‍या है या आत्‍महत्‍या.

पटनाः बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

नीतीश कुमार से मिलने के लिए केके सिंह के साथ उनकी बेटी और दामाद भी पहुंचे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिजन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है, हालांकि परिवार से जुडे़ लोगों का कहना है कि यह महज एक शिष्ट वार्ता है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की धीमी जांच से अभिनेता का परिवार दुखी है.

मुख्यमंत्री के आवास पर लगभग 20 मिनट तक चली मुलाकात. सीबीआई जांच शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री से सुशांत के परिजन मिलने पहुंचे थे. पिता सीबीआई जांच के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ था.

परिजनों की मांग पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी

परिजनों की मांग पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. यहां उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में परिवार की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ता विकास ने भी जांच में देरी पर निराशा उत्पन्न होने की बात कही थी.

विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में हो रही देरी से अभिनेता का परिवार खुश नहीं है. जांच की पूरी दिशा ही बदल गयी है. यह मौत मामला का है. लेकिन, सीबीआई ड्रग्‍स मामले की जांच ज्‍यादा कर रही है. ऐसे में सुशांत का परिवार बेबस महसूस कर रहा है. अधिवक्ता ने यह भी कहा था कि सुशांत की हत्‍या हुई है. 

विकास सिंह ने कहा था कि एम्स के चिकित्सक को उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर भेजी थी. तस्वीर को देखकर एम्स के चिकित्सक ने कहा था कि 200 फीसदी गला घोंट कर हत्या का मामला है, ना कि आत्महत्या का. एम्‍स के चिकित्सकों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हत्‍या का है या खुदकुशी का, इस संबंध में अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. जांच अभी पूरी नहीं हुई है. गर्दन पर निशान से स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि हत्‍या है या आत्‍महत्‍या.

Web Title: Sushant Singh Rajput Bihar Father KK Singh meets Chief Minister Nitish Kumar in Patna

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे