सुशांत मादक पदार्थ जांच: 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में तीन आरोपी, अभी तक सोलह लोग अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2020 09:08 PM2020-09-14T21:08:08+5:302020-09-14T21:08:08+5:30

ब्यूरो अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। इल छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वायने फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अंरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के रूप में हुई है।

Sushant narcotics probe Three accused NCB custody September 16 sixteen people arrested | सुशांत मादक पदार्थ जांच: 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में तीन आरोपी, अभी तक सोलह लोग अरेस्ट

आनंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं उससे प्राप्त करना बाकी है। (file photo)

Highlightsनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को इस सिलसिले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया। आनंद, अंरेजा और पटेल को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया, वहीं अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।‘‘बॉलीवुड और हाई सोसायटी में सक्रिय मादक पदार्थ सिंडिकेट’’ में आनंद ‘‘महत्वपूर्ण व्यक्ति’’ मालूम हो रहा है।

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामलों की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध तस्करों को स्थानीय अदालत ने सोमवार को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को इस सिलसिले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया। ब्यूरो अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। इल छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वायने फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अंरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के रूप में हुई है।

सभी आरोपियों को सोमवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनमें से तीन आनंद, अंरेजा और पटेल को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया, वहीं अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपियों की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि ‘‘बॉलीवुड और हाई सोसायटी में सक्रिय मादक पदार्थ सिंडिकेट’’ में आनंद ‘‘महत्वपूर्ण व्यक्ति’’ मालूम हो रहा है। एनसीबी ने कहा कि आनंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं उससे प्राप्त करना बाकी है।

एजेंसी ने बताया कि दूसरा आरोपी अंरेजा इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी अनुज केशवानी से जुड़ा हुआ है, जिसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ था। उसने अदालत को बताया कि अंरेजा से पूछताछ कर यह जानना जरूरी है कि वह बॉलीवुड में किसे मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था। एनसीबी ने कहा कि पटेल भी इस मादक पदार्थ सिंडिकेट का हिस्सा है। 

Web Title: Sushant narcotics probe Three accused NCB custody September 16 sixteen people arrested

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे