बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने लिखी लंबी पोस्ट, कहा- मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था ये मुकाम पाना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 1, 2020 06:26 AM2020-07-01T06:26:44+5:302020-07-01T06:27:27+5:30

अभिषेक बच्चन ने बताया कि बॉलीवुड में डेब्यू करना उनके लिए कितना मुश्किल था। एक दौर था जब वह डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पास चक्कर लगाया करते थे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता था।

Surviving 20 years in industry seems unimaginable said by Abhishek Bachchan | बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने लिखी लंबी पोस्ट, कहा- मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था ये मुकाम पाना

अभिषेक ने किया स्ट्रगल के दिनों का जिक्र। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया।अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझे 'समझौता एक्सप्रेस' के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे।20 साल पहले जे.पी. दत्ता और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई।

अभिषेक बच्चन ने भी बॉलीवुड में 20 साल पूरे किए हैं। अपनी इस जर्नी को याद करते हुए अभिषेक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, ''हैशटैग रोड टू 20. आज से 20 साल पहले जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई। करीना कपूर खान को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया। आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है। 

'रिफ्यूजी' भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा। एक न्यूकमर के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता। जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे। ये एक आशीर्वाद और फायदा है कि हम पिछले 20 साल के काम को देख पा रहे हैं। कोई भी एक्टर आपको बताएगा, फिल्म बनाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। 20 साल सर्वाइव करना अकल्पनीय लगता है। सबसे अच्छा हिस्सा मुझे लगता है कि जैसे मैं अभी शुरू कर रहा हूं। मेरे पास साबित करने के लिए बहुत कुछ है। बहुत कुछ करने के लिए और मैं इंतजार नहीं कर सकता।

अभिषेक ने किया स्ट्रगल के दिनों का जिक्र

हालांकि, ये मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था। फैमिली मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत, मेरा साइलेंट सपोर्ट रही हैं।'' अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया। अपने पोस्ट के साथ अभिषेक बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ साल 2009...दिल्ली 6 और पा। कम लोग ही जानते होंगे कि 1998 में, मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन उस दौरान हमें कोई मदद नहीं मिली।'

एक मौका मांगने के लिए लगाए थे कई निर्माता और निर्देशकों के घर के चक्कर

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझे 'समझौता एक्सप्रेस' के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हमें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने निर्माता और निर्देशकों से मुलाकात की और उनसे एक मौका मांगने का निवेदन किया, लेकिन किसी से मौका नहीं मिला!' यह फिल्म नहीं बन सकी जिसका मलाल हमारे दिल में हमेशा रहेगा।'

Web Title: Surviving 20 years in industry seems unimaginable said by Abhishek Bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे