कंगना रनौत के सपोर्ट में कपड़ा व्यापारी ने बनाई 'मणिकर्णिका' प्रिंट वाली साड़ियां, खूब खरीद रहे लोग

By अमित कुमार | Published: September 13, 2020 09:13 AM2020-09-13T09:13:54+5:302020-09-13T09:13:54+5:30

कंगना रनौत को लगातार फैंस सो सपोर्ट मिल रहा है। शिवसेना और कंगना के बीच तकरार में एक बड़ा हिस्सा कंगना के समर्थन में खड़ा है।

Surat textile merchant made saris in support of bollywood actress Kangana ranaut | कंगना रनौत के सपोर्ट में कपड़ा व्यापारी ने बनाई 'मणिकर्णिका' प्रिंट वाली साड़ियां, खूब खरीद रहे लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights सूरत के कपड़ा व्यापारी ने कंगना के सपोर्ट में 7 साड़ियां प्रिंट की हैं। इन साड़ियों पर कंगना की तस्वीर के साथ-साथ उनके समर्थन में कुछ लाइने लिखी गई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच सूरत के कपड़ा व्यापारी ने कंगना के सपोर्ट में 7 साड़ियां प्रिंट की हैं। इन साड़ियों पर कंगना की तस्वीर के साथ-साथ उनके समर्थन में कुछ लाइने लिखी गई है। इन साड़ियों की बिक्री पर जमकर हो रही है। 

यूनिवर्सल कपड़ा मार्केट के व्यापारी रजत डावर ने बताया कि हमने प्योर क्रेप, सिल्क, शर्टिन, जॉर्जेट जैसे 7 डिजाइन में सैंपल बनाए हैं। साड़ी के पल्लू में कंगना रनौत का 'मणिकर्णिका' अवतार देखने को मिल रहा है। पल्लू में कंगना रनौत की तस्वीर के साथ 'I Support Kangana Ranaut. झांसी की रानी. Alia Supports Power Of Woman. मणिकर्णिका, We Salute To Kangana.' लिखा नजर आ रहा है. जिससे साफ जाहिर है कि कपड़ा व्यापारी ने ये साड़ी एक्ट्रेस के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए लॉन्च की है। 

कंगना रनौत मामले में उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के खिलाफ बिहार में लोगों का गुस्सा अब उबाल खाने लगा है। विरोध प्रदर्शनों के साथ अब इन लोगों के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया गया है। मुजफ्फरपुर में कोर्ट में एक शख्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को धमकी देने को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

BJP में शामिल हुईं कंगना रनौत की मां आशा रनौत

 कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने बड़ा फैसला लिया है। आशा रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ज्वॉइन कर लिया है। आशा रनौत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में शामिल होना पड़ा है। बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है। 

Web Title: Surat textile merchant made saris in support of bollywood actress Kangana ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे