Super 30 box office collection Day 7: ऋतिक रोशन की सुपर 30 का कायम है जादू, 100 करोड़ से बस इतने पायदान है दूर

By मेघना वर्मा | Published: July 19, 2019 01:56 PM2019-07-19T13:56:42+5:302019-07-19T13:56:42+5:30

16 जुलाई को जहां बिहार में ऋतिक रोशन की इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। वहीं राजस्थान में भी सुपर 30 फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Super 30 box office collection Day 7: Hrithik Roshan movie first week of 75.50 crore nett | Super 30 box office collection Day 7: ऋतिक रोशन की सुपर 30 का कायम है जादू, 100 करोड़ से बस इतने पायदान है दूर

Super 30 box office collection Day 7: ऋतिक रोशन की सुपर 30 का कायम है जादू, 100 करोड़ से बस इतने पायदान है दूर

Highlightsसुपर 30 फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म बिहार के आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी है जिसमें ऋतिक ने लीड किरदार निभाया है।

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को लोगों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बिहार के आंनद कुमार की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने सांतवे दिन भी बेहतरीन कमाई कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानं तो फिल्म ने सातवें दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म 75.50 करोड़ की कमाई कर ली है। सुपर 30 को लोगों को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म में ऋतिक के एक्टिंग की भी अच्छी खासी तारीफ हो रही है। 

ऋतिक की ये फिल्म तीसरे दिन ही पचास करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 50 से 55 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया था। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी है। 

रियल स्टोरी पर बेस्ड बिहार के आनंद कुमार की इस कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया है। सुपर 30 ने पहले दिन 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले ही दिन ऋतिक की इस फिल्म ने दो डिजीट में कमाई कर ली है। हलांकि ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए ये थोड़ा स्लो है मगर फिल्म की कमाई ओवरऑल अच्छी बताई जा रही है। 

बिहार और राजस्थान में हुई टैक्स फ्री

16 जुलाई को जहां बिहार में ऋतिक रोशन की इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। वहीं राजस्थान में भी सुपर 30 फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और फिल्म की तारीफ की। 

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ में लिखा फिल्म 'सुपर 30' आनंद कुमार की रियल कहानी पर आधारित है और बेहतरीन फिल्म है । यह कहानी संकल्प और दृढ़ निश्चय से कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी सफल प्राप्त की जा सकती है इसका एक अद्भुत उदाहरण है। साथ में  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में फिल्म 'सुपर 30' को टैक्स फ्री कर दिया है।  

Web Title: Super 30 box office collection Day 7: Hrithik Roshan movie first week of 75.50 crore nett

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे