महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस के लिए भेजा खास मैसेज, कोर्ट के बाहर कहा- "हैप्पी वैलेंटाइन डे जैकलीन..."

By अंजली चौहान | Published: February 14, 2023 04:07 PM2023-02-14T16:07:11+5:302023-02-14T16:12:43+5:30

गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल मं बंद है।

Sukesh Chandrasekhar sent a special message to the actress on the occasion of Valentine's Day said outside the court Happy Valentine's Day Jacqueline | महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस के लिए भेजा खास मैसेज, कोर्ट के बाहर कहा- "हैप्पी वैलेंटाइन डे जैकलीन..."

photo credit: twitter

Highlightsमहाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल मं बंद है।सुकेश ने जैकलीन को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैकोर्ट में मंगलवार को पेशी के दौरान सुकेश ने मीडिया से बात की

नई दिल्ली: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को याद किया। सुकेश ने कोर्ट नें पेशी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उन्हें मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करना।" दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत में जब महाठग सुकेश को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो मीडिया ने उससे कई सवाल किए।

इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों ने सुकेश से उसकी इच्छा के बारे में पूछा तो, उसने जैकलीन को वैलेंटाइन विश करने की इच्छा बताई। वहीं, जैकलीन पर लगे आरोपों को लेकर  जब सवाल किया गया तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जैकलीन फर्नांडीज का जिक्र करते हुए सुकेश ने कहा, "जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उनकी रक्षा करने की कोशिश करते हैं।"

गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल मं बंद है। सुकेश के साथ जैकलीन के कथित संबंध होने का दावा जांच एजेंसी कर रही है, जिसके चलते इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन भी फंसी हुई है। सुकेश के साथ नाम जुड़ने के कारण जैकलीन फर्नांडीस को कई बार दिल्ली की कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग की कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी के मामले में सुनवाई की गई। सुकेश पर करोड़ो की जबरन वसूली और एक व्यवसायी की पत्नी को धोखा देने के मामले में केस चल रहा है। 

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने महाठग सुकेश पर गंभीर आरोप लगाया था। सुकेश की वजह से कानूनी कार्रवाई में फंसी जैकलीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुकेश ने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और मेरी जिंदगी नरक बना दी है। 

Web Title: Sukesh Chandrasekhar sent a special message to the actress on the occasion of Valentine's Day said outside the court Happy Valentine's Day Jacqueline

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे