रजा मुराद के जन्मदिन पर विशेष, जानिए कैसे हैं इस ऐक्टर का राम नाम से जुड़ाव

By वैशाली कुमारी | Published: November 23, 2021 08:10 PM2021-11-23T20:10:28+5:302021-11-23T20:24:53+5:30

आज रजा मुराद का जन्मदिन है इनका जन्म उत्तर प्रदेश के रामपुर में 23 नवंबर साल 1950 को हुआ था। उनका पूरा नाम रजा अली मुराद है। उनके पिता मुराद भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं।

Special on the birthday of Raza Murad, know how this actor is associated with the name of Ram | रजा मुराद के जन्मदिन पर विशेष, जानिए कैसे हैं इस ऐक्टर का राम नाम से जुड़ाव

रजा मुराद

Highlightsरजा मुराद को हमने कई सारी फिल्मों में देखा है जिसमें वह अक्सर खलनायक की भूमिका निभाते हैंउन्हें जिस डायरेक्टर ने पहली बार फिल्म ऑफर की थी उनका नाम भी बाबूराम था

अपनी बुलंद आवाज और एक्टिंग के दम पर भारतीय सिनेमा में एक पहचान बनाने वाले रजा मुराद बॉलीवुड के मशहूर खलनायक के रूप में प्रसिद्ध है। आज रजा मुराद का जन्मदिन है इनका जन्म उत्तर प्रदेश के रामपुर में 23 नवंबर साल 1950 को हुआ था। उनका पूरा नाम रजा अली मुराद है। उनके पिता मुराद भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। रजा मुराद बताते हैं उन्हें बचपन से ऐक्टिंग बहुत पसंद थी उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय सीखा था। रजा अब तक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं आज हम आपको बताएंगे कि राजा मुराद कर राम नाम से ऐसा है जुड़ाव ।

रजा मुराद का जन्म रामपुर में हुआ था जिस में राम शब्द आता है। इसके साथ ही राजा मुराद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अगर उनके नाम के शुरुआती 3 अक्षरों को जोड़ दिया जाए तो (RAM) राम बन जाता है। उन्हें जिस डायरेक्टर ने पहली बार फिल्म ऑफर की थी उनका नाम भी बाबूराम था। रजा के फिल्मी करियर के तीन सुपरहिट फिल्में थी जिनका नाम राम तेरी गंगा मैली, राम लखन और रामलीला थी। इतना ही नहीं रजा मुराद कई सालों से अयोध्या की रामलीला में भी अभिनय करते रहे हैं

रजा मुराद को हमने कई सारी फिल्मों में देखा है जिसमें वह अक्सर खलनायक की भूमिका निभाते हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें किरदारों को देखकर लगता है कि उनके अलावा यह और कोई और नहीं कर सकता था। रजा मुराद की कुछ मशहूर फिल्में पद्मावत, जोधा अकबर, बाजीराव मस्तानी, नमक हराम, गोलियों की रासलीला रामलीला, राम लखन और राम तेरी गंगा मैली है।

Web Title: Special on the birthday of Raza Murad, know how this actor is associated with the name of Ram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे