अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत गंभीर, 22 दिन से चल रहा है इलाज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 28, 2020 08:14 AM2020-10-28T08:14:11+5:302020-10-28T08:14:11+5:30

डॉक्‍टर ने कहा- बांग्ला एक्‍टर को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है, लेकिन किडनियां और कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं

-soumitra-chatterjee-admitted-since-22-days-condition | अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत गंभीर, 22 दिन से चल रहा है इलाज

अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत गंभीर, 22 दिन से चल रहा है इलाज

Highlights सौमित्र चटर्जी की हालत मंगलवार को और बिगड़ गई तथा उन पर उपचार का असर नहीं हो रहा हैअस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी

 प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत मंगलवार को और बिगड़ गई तथा उन पर उपचार का असर नहीं हो रहा है. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी. डॉक्टर ने कहा कि 85 वर्षीय अभिनेता का पिछले 22 दिन से इलाज चल रहा है और वह दूसरे स्तर के निमोनिया से ग्रस्त हैं.

जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए चटर्जी की किडनियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं. चटर्जी मुश्किल से ही होश में आ रहे हैं. उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है और शरीर में पानी की कमी का उपचार भी चल रहा है. उनके शरीर में यूरिया और क्रिएटिनिन का स्तर बहुत बढ़ गया है और उन पर उपचार का असर नहीं हो रहा है. वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग अभिनेता की मस्तिष्क की स्थिति भी बिगड़ गई है और यह प्रमुख चिंता की बात है. चटर्जी को सोमवार शाम को वेंटीलेटर पर रखा गया था.

उनका हीमोग्लोबिन स्तर और प्लेटलेट की संख्या गिर गई है. अभिनेता को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 6 अक्तूबर को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह गैर-कोविड आईटीयू में लाया गया था.

Web Title: -soumitra-chatterjee-admitted-since-22-days-condition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे