'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे 'मजदूरों के मसीहा' सोनू सूद? जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

By अमित कुमार | Published: June 17, 2020 06:51 PM2020-06-17T18:51:05+5:302020-06-17T18:51:05+5:30

फैंस बेसब्री के साथ अपने पसंदीदा 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है शो की शूटिंग 24 जून से शुरू कर दी जाएगी।

Sonu Sood To Be The First Guest Of The Kapil Sharma Show After Shooting Resumes | 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे 'मजदूरों के मसीहा' सोनू सूद? जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

कोरोना वॉरियर्स को शो में बुलाया जाएगा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को 20 जून से महाराष्ट्र सरकार की ओर से शूटिंग करने की इजाजत मिल चुकी है।कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर रोक लगने के कारण पिछले तीन महीने से शो का एक भी नया एपिसोड शूट नहीं किया जा सका था। रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक 24 जून से कपिल शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो लोगों के बीच कॉफी पॉपुलर है। द कपिल शर्मा शो के पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह शो टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर बना रहता है। कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर रोक लगने के कारण पिछले तीन महीने से शो का एक भी नया एपिसोड शूट नहीं किया जा सका था। 

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने 20 जून से शूटिंग करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में खबर आ रही है कि इस शो की शूटिंग 24 जून से शुरू की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन के बाद इस शो के पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे। रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक 24 जून से कपिल शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। थिएटर बंद होने से किसी भी कलाकार को प्रमोशन की जरुरत नहीं हैं ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को शो में बुलाया जाएगा।

प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए सोनू सूद

सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन की वजह से घर जाने को मजबूर इन मजदूरों को सोनू लगातार घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। देश और राज्य की सरकार जो काम करने में विफल रही उसे सोनू सूद ने अकेले दम पर कर दिखाया। यही वजह है कि जब भी कोरोना वायरस के दौरान मजदूरों के हालातों पर बात होगी तो सोनू सूद का नाम जरुर आएगा।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर तारीफ

हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने के बाद भी सोनू सूद इस काम को जारी रखा है। अनलॉक 1 होने के बाद से ट्रेन और बसों की सुविधा होते हुए भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े हैं। सोशल मीडिया के जरिए इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद से अक्सर लोग मदद मांगते रहते हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी पहले से काफी बदल गई है। प्रवासी मजदूरों के अलावा भी कई जिंदगियों पर लॉकडाउन ने अपना गहरा असर छोड़ा है। अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर भेजने वाले सोनू सूद को अक्सर लोग अपनी परेशानी बताते रहते हैं। 

Web Title: Sonu Sood To Be The First Guest Of The Kapil Sharma Show After Shooting Resumes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे