'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी...': कांवड़ यात्रा विवाद पर अपने वायरल ट्वीट पर सोनू सूद ने दी सफाई

By रुस्तम राणा | Updated: July 20, 2024 19:53 IST2024-07-20T19:53:12+5:302024-07-20T19:53:12+5:30

अभिनेता ने अब वायरल ट्वीट पर सफाई दी है। सोनू सूद ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, "मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त।"

Sonu Sood issues clarification on his viral tweet on Kanwar Yatra row | 'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी...': कांवड़ यात्रा विवाद पर अपने वायरल ट्वीट पर सोनू सूद ने दी सफाई

'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी...': कांवड़ यात्रा विवाद पर अपने वायरल ट्वीट पर सोनू सूद ने दी सफाई

Highlightsअभिनेता ने अपनी सफाई में कहा- मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बतायाउन्होंने कहा, इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्तअभिनेता ने कहा- जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सुर्खियों में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश पर सोनू सूद ने खुद को मुश्किल में डाल लिया है। एक ढाबा मालिक द्वारा रोटी बनाते समय उस पर थूकने के बारे में उनके ट्वीट ने लोगों को उनकी आलोचना करने पर मजबूर कर दिया। 

अभिनेता ने अब वायरल ट्वीट पर सफाई दी है। सोनू सूद ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, "मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त।"

अभिनेता ने अपनी सफाई में आगे लिखा, "जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यूपी, बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर,धरम कोई भी हो  कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।"

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने भी इसी मामले को लेकर अभिनेता सोनू सूद पर कटाक्ष किया था। सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा, ''हर दुकान पर एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए: "मानवता"। इस पर उन्हें मंच पर भारी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। 

सोनू के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, ''सहमत हूं, हलाल की जगह "मानवता" होनी चाहिए।'' यह पूरा मामला एक लड़के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए रोटी बनाने से शुरू हुआ, जिसमें आटे पर थूकने का फुटेज भी है। यूजर का यह वीडियो तब आया जब यह आदेश आया कि उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट के मालिकों को अपनी दुकानों पर अपना नाम लिखना होगा। 

इस पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी। बाद में, सोनू सूद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने लिखा, 'थूक वाली रोटी सोनू सूद को पार्सल की जानी चाहिए ताकि भाईचारा बरकरार रहे!' इसके बाद सोनू सूद ने इस यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है मेरे भाई। मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थयात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए कांवड़ मार्गों पर खाद्य और पेय पदार्थों की दुकानों पर संचालक/मालिक का नाम और पहचान प्रदर्शित करने का आदेश दिया है।

Web Title: Sonu Sood issues clarification on his viral tweet on Kanwar Yatra row

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे