सोनू सूद ने हरियाणा के गांव में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आने पर इंस्टाल कराया मोबाइल टावर

By अनुराग आनंद | Published: October 4, 2020 06:09 PM2020-10-04T18:09:31+5:302020-10-04T18:09:55+5:30

सोनू सूद ने कहा कि यह सुनना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था कि कैसे बच्चे अभी भी बुनियादी शिक्षा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Sonu Sood installs mobile towers in Haryana's village in case students face difficulty in online education | सोनू सूद ने हरियाणा के गांव में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आने पर इंस्टाल कराया मोबाइल टावर

सोनू सूद (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू सूद ने कहा कि सभी बच्चे समान अवसर पाने के हकदार हैं।सोनू सूद ने कहा कि ऐसे कठिन समय में हम इस तरह की बाधाओं को दूर करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रयास करते हैं।बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

नई दिल्ली:सोनू सूद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर ऑनलाइन क्लास लेने में परेशानी का सामना कर रहे छात्रों की मदद की है। सोनू सूद व उनके दोस्त ने मिलकर हरियाणा के मोरनी गांव के छात्रों की मदद की है। 

दरअसल, दोनों ने मिलकर छात्रों की समस्या के समाधान के लिए इंडस इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो टावर व एयरटेल की मदद से गांव में निरंतर कनेक्टिविटी के लिए एक मोबाइल टावर को इंस्टाल करवाया। 

जो काम इस गांव के छात्रों के लिए आजादी के 70 साल बाद भी कोई सरकार न कर सकी वह काम करके सोनू सूद छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए। 

As Sonu Sood wins a UNDP award, will we see a jump in his brand value? | Business Insider India

सभी बच्चे समान अवसर पाने के हकदार: सोनू सूद

इस मामले में सोनू सूद ने कहा कि यह सुनना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था कि कैसे बच्चे अभी भी बुनियादी शिक्षा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे समान अवसर पाने के हकदार हैं।

सोनू सूद ने कहा कि ऐसे कठिन समय में हम इस तरह की बाधाओं को दूर करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपनी शक्ति के मुताबिक सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। गांव की स्थिति के बारे में जानने के बाद, मैंने इंडस टावर्स और एयरटेल से बात की जिन्होंने टावरों को स्थापित करने में हमारी मदद की। उन्होंने गांव का एक सर्वेक्षण किया और टावर लगाने के लिए एक स्थान की पहचान की।

Sonu Sood | Haryana news: Sonu Sood provides smartphones to school students in Panchkula

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और वे एक बेहतर भविष्य के लिए एक समान अवसर के हकदार हैं। मेरा मानना ​​है कि ऐसी चुनौतियों को कभी भी किसी को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने से नहीं रोकना चाहिए। 

सोनू सूद ने नेशनल कराटे प्‍लेयर की मदद के ल‍िए आगे बढ़ाया मदद का हाथ-

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, जिसकी वजह से फैंस की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। दरअसल, इससे पहले सोनू ने नेशनल कराटे प्‍लेयर विजेंदर कौर की मदद की थीं।

Migrant Mahatma or moment marketeer Sonu Sood?, Marketing & Advertising News, ET BrandEquity

विजेंदर को लेकर एक यूजर ने ट्वीट पर लिखा था कि हमारी नेशनल प्लेयर को बचा लीजिए। सर अगर आप मदद करेंगे तो वो दोबारा देश के लिए खेल पाएगी। ऐसे में सोनू सूद ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए भरोसा दिलाया है कि विजेंदर की सर्जरी कराई जाएगी और वो एक बार फिर से खेल पाएंगी। उन्होंने ट्वीट में डॉ. अखिलेश यादव को टैग किया है। विजेंदर की सर्जरी अखिलेश ही करेंगे। अब एक बार फिर हर जगह सोनू सूद की तारीफ हो रही है। 

Web Title: Sonu Sood installs mobile towers in Haryana's village in case students face difficulty in online education

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे