सोनू सूद के नाम पर क्या प्रवासी मजदूरों से मांगे जा रहें हैं पैसे? एक्टर ने ट्वीट करके लोगों से कही ये अहम बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 1, 2020 01:49 PM2020-06-01T13:49:18+5:302020-06-01T13:49:18+5:30

सोनू मजदूरों की मदद सोनू बिना पैसे लिए मदद कर रहे हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर प्रवासी मजदूरों (Migrants) से पैसे मांग रहें हैं।

Sonu sood clarify that his initiative of sending migrant is absolutely free | सोनू सूद के नाम पर क्या प्रवासी मजदूरों से मांगे जा रहें हैं पैसे? एक्टर ने ट्वीट करके लोगों से कही ये अहम बात

सोनू सूद ने फैंस से की अपील (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों रिप्लाई कर रहे हैंमुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले प्रवासियों को उनके घर सोनू लगातार भेज रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस लगातार लिख रहे हैं कि एक ही तो दिल है सोनू सूद कितनी बार जितोगे? जी हां सोनू सूद काम ही कुछ ऐसा कर रहे हैं। सोनू सूद लगातार लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले प्रवासियों को उनके घर सोनू लगातार भेज रहे हैं।

लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से सहायता मांग रहे हैं, जिसका एक्टर पूरा रिस्पांस दे रहे हैं। सोनू इन दिनों असली हीरो की तरह से काम कर रहे हैं। ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि सोनू सूद ऑनस्क्रीन भी विलन नहीं बल्कि हीरो का रोल करने के योग्य हैं।

सोनू मजदूरों की मदद सोनू बिना पैसे लिए मदद कर रहे हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर प्रवासी मजदूरों (Migrants) से पैसे मांग रहें हैं। ऐसे में इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद के नए ट्वीट से मिल रही है। दरअसल सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों रिप्लाई कर रहे हैं और उनकी पुकार सुनकर उनकी मदद कर रहें हैं।


अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया एक ट्वीट किया है। सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।

ऐसे में खबर सामने आने के बाद खुद सोनू ने ट्वीट करके साफ किया है कि वह लोगों की फ्री सेवा कर रहे हैं।आपको बता दे सोनू सूद ने अब तक 12 हजार से अधिक श्रमिकों को उनके घर भेजा है।

बता दें कि सोनू सूद के जीवन पर आधारित फिल्म बनने की तैयारी की जा रही है। सोनू पर ये फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता बना सकते हैं। लेकिन खास बात ये है कि सोनू सूद इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। इस फिल्म के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना जा सकता है। खबर के अनुसार सोनू तक ये बात पहुंच चुकी है।रिपोर्ट के अनुसार वह अभी तक 12 हजार मजदूरों को उनके घर यूपी-बिहार पहुंचा चुके हैं। उनका प्रयास अभी और जारी है। ये आंकड़ा इसी तरह रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ये सब जल्द दिखेगा फिल्मी पर्दे पर।
 

Web Title: Sonu sood clarify that his initiative of sending migrant is absolutely free

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे